1st Bihar Published by: Updated Sun, 20 Feb 2022 09:14:41 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है और शायद यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक क्राइम की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस को चुनौती देने का काम कर रहे हैं। क्राइम से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है जहां एक बार फिर से अपराधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। अपराधियों ने एक जर्दा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी है जिससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
घटना नगर थाना क्षेत्र के तिलक मैदान स्थित येजाजी मार्ग की है जहां अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने इलाके के जर्दा कारोबारी गोविंद ड्रोलिया की गोली मारकर हत्या कर दी। हथियारबंद बदमाशों ने कारोबारी के घर के दरवाजे पर इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया और मौके से हथियार लहराते फरार हो गये।
बता दें कि नगर थाना से महज दो सौ कदमों की दूरी पर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। रो-रोकर परिजनों का हाल बुरा है। परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वही घटना की सूचना मिलते ही मौके पहुंची पुलिस की टीम और डीएसपी नगर रामनरेश पासवान पूरे मामले की छानबीन में जुट गये हैं। डीएसपी ने हत्या की पुष्टि की है। वही पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी को भी खंगालने में जुटी है।
