मुजफ्फरपुर में ठेले पर दिखी सिस्टम की लाश, डेड बॉडी ले जाने के लिए परिजनों को नहीं मिली एंबुलेंस

1st Bihar Published by: 7 Updated Fri, 23 Aug 2019 06:40:25 PM IST

मुजफ्फरपुर में ठेले पर दिखी सिस्टम की लाश, डेड बॉडी ले जाने के लिए परिजनों को नहीं मिली एंबुलेंस

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर से सिस्टम को झकझोरने वाली तस्वीर सामने आयी है जहां औराई पीएचसी में एक बुजुर्ग की मौत के बाद उसके परिजनों को एंबुलेंस नहीं उपलब्ध कराया गया. आखिरकार थक हारकर उसके परिजन शव को ठेले पर ले जाने को मजबूर हुए. परिजनों का आरोप है कि लाख मिन्नतें करने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन ने एंबुलेंस मुहैया नहीं कराया. अस्पताल परिसर में सरकारी एंबुलेंस खड़ी थी लेकिन कोई भी अधिकारी गरीब परिवार की मदद नहीं करना चाहा. सिस्टम को बेनकाब कर रही शर्मनाक तस्वीर ये तस्वीरें उस सिस्टम की मुंह चिढ़ाती हैं जो सबकुछ ठीक होने का दावा करता है. ये तस्वीर उस मानवीय संवदेनाओं को झकझोरती हैं. जिससे हम और आप तो जुड़े हुए हैं. ये तस्वीर उस बदहाली की तस्वीर बयां करती हैं. जिसके दूर-दूर तक सुधरने की कोई गुंजाइश नहीं. ये तस्वीरें बिहार सरकार के वादों की कलई खोल रही हैं. स्वास्थ्य विभाग के झूठे वादों को बेनकाब कर रही हैं. बीमार है बिहार का हेल्थ सिस्टम सवाल उन झूठे दावों का है, सवाल इस सड़ी हुई सिस्टम का है जो लाख कोशिशों के बाद भी सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल जिले के औराई प्रखंड के से सामने आई ये तस्वीर कई सवाल खड़ा कर रही है. एक बुजुर्ग की मौत के बाद उसके परिजनों ने लाश को घर ले जान के लिए अस्पताल प्रबंधन से एंबुलेंस की मांग की. लेकिन किसी ने उनकी एक ना सुनी. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग घर से बाजार के लिए गए थे. इस दौरान मार्केट में वह बेहोश होकर गिर पड़े. लोगों ने जैसे-तैसे कर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.