ब्रेकिंग न्यूज़

Premanand Maharaj: फिर से बंद हुई वृंदावन वाले संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा, यह बड़ी वजह आई सामने Premanand Maharaj: फिर से बंद हुई वृंदावन वाले संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा, यह बड़ी वजह आई सामने Bihar Assembly Election 2025: चुनाव आयोग ‘ECINET’ ऐप का जल्द करेगा शुभारंभ..इससे क्या होंगे लाभ ? जानें... Bihar Crime News: मामूली विवाद ने लिया भयानक रूप, बेख़ौफ़ अपराधियों ने घर से बुलाकर व्यवसायी को मारी गोली Bihar Mausam Update: बिहार के इन तीन जिलों में दोपहर 1.45 बजे तक आंधी-पानी-वज्रपात की चेतावनी, जारी हुआ अलर्ट degree vs wisdom: चाणक्य नीति के अनुसार , पढ़े-लिखे होने के बाद भी मूर्ख क्यों कहलाते हैं कुछ लोग? जानिए वजह Vande Bharat Train: वंदे भारत एक्सप्रेस के ट्रेक्शन वायर से निकली तेज चिंगारी, यात्रियों में मचा हड़कंप; दो घंटे बाद रवाना हुई ट्रेन Bihar police news: पहले थाने में महिला की नहीं सुनी गई बात, फिर दर्ज की गई गलत लोगों पर FIR! अब थानेदार पर जुर्माने की सिफारिश Panchayat Sachiv: जानता है विनोद, बिहार में कैसे बनते हैं पंचायत सचिव? यहाँ देखो सैलरी, योग्यता और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी Neeraj Kumar letter to lalu yadav: जदयू प्रवक्ता नीरज ने लिखा लालू यादव को 'गुनाहनामा', राजद शासन में दलितों के साथ हुए अन्याय गिनाए

नाबालिक को बाहर ले जाकर बाल मजदूरी करवाने की थी योजना, RPF और GRP की टीम ने ऐसे 5 को किया गिरफ्पतार

1st Bihar Published by: Updated Thu, 12 Jan 2023 07:57:14 AM IST

नाबालिक को बाहर ले जाकर बाल मजदूरी करवाने की थी योजना, RPF और GRP की टीम ने ऐसे 5 को किया गिरफ्पतार

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR : बाल मजदूरी कानून जुर्म है। इसको लेकर कठोर सजा का प्रावधान है। इसके लिए जगह - जगह और समय दर समय पुलिस प्रसाशन द्वारा छापेमारी और जागरूकता अभियान दोनों चलाया जाता है। इसको लेकर सबसे अधिक सतर्कता रेल पुलिस में देखने को मिलती है। अब इसका एक और प्रमाण अब मुजफ्फरपुर में देखने को मिला है। 


बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ एवं जीआरपी के संयुक्त चेकिंग अभियान के तहत गाड़ी संख्या 12407 कर्मभूमि एक्सप्रेस से 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।  ये लोग बच्चों की तस्करी कर उससे बाल मजदूरी करवाते हैं। ये लोग नाबालिग बच्चों को बहला - फूसला कर उसे पैसों का प्रलोभन देकर उसे अमृतसर काम कराने के लिए लेकर जा रहे थे, तभी जफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ एवं जीआरपी के जांच के दौरान शक के आधार पर इन लोगों से पूछताछ की गई तो सच्चाई निकल कर सामने आ गई। 


बताया जा रहा है कि, मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 02 पर जैसे ही कर्मभूमि एक्सप्रेस आकर खड़ी हुई तो वहां अपनी ड्यूटी कर रहे आरपीएफ एवं जीआरपी ने देखा कि इस ट्रैन के जेनरल बोगी में कुछ बच्चे सहमे हुए हैं और वो लोग पुलिस को कुछ बताने के लिए उन पांच लोगों की तरफ इशारा कर रहे हैं।  जिसके बाद संदेह के आधार पर  आरपीएफ एवं जीआरपी की टीम बोगी में प्रवेश की और उसके बाद जब कड़ाई से पूछताछ की तो इन पांच लोगों की हकीकत सामने आई। 


बताते चलें कि, इस मामले में फिलहाल इन पांचों व्यक्तियों को 16 बच्चों के साथ मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर उतार लिया गया है। इसके बाद पूछताछ के क्रम में इन बच्चों के द्वारा बताया गया कि पांचो व्यक्ति कुछ पैसों का प्रलोभन देकर बाहर अमृतसर काम कराने के लिए लेकर जा रहे थे। लेकिन, जब  उनको इस बात की जानकारी हुई तो इन्होंने पुलिस को इशारा कर इसके बारे में बताया। 


इधर, इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रेनू सिन्हा उम्र 34 वर्ष पिता जीत मोहन सिंह ग्राम कंडलबारी तुंगी दिगी उत्तरी दिनाजपुर जिला उत्तर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल थाना करंडीगी,  इन्कारू सिंह उम्र 35 वर्ष पिता जीत मोहन सिंह ग्राम कंडलबारी तुंगी दिगी उत्तरी दिनाजपुर जिला उत्तर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल थाना करंडीगी, मोहम्मद फारुख उम्र 26 वर्ष पिता शमशेर अली ग्राम धीमनगर थाना कोड़ा जिला कटिहार, हीरालाल सदा उम्र 26 वर्ष पिता महेश सदा ग्राम लड़ही वार्ड नंबर 1 पोस्ट गोरयामी  थाना अलौली जिला खगड़िया, और मिथिलेश कुमार यादव उम्र 26 वर्ष पिता सुनील लाल यादव ग्राम रवही वार्ड नंबर 8 थाना अंदरामठ जिला मधुबनी के रूप में हुई है। इसके सॉझ ही 16 बालकों को सुरक्षित रखने हेतु रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन मुजफ्फरपुर को सुपुर्द किया गया है।  इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।