नाबालिग लड़की से गैंगरेप के बाद आरोपी फरार, परिजनों ने थाने में दर्ज कराया मामला

1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Mon, 26 Apr 2021 03:26:05 PM IST

 नाबालिग लड़की से गैंगरेप के बाद आरोपी फरार, परिजनों ने थाने में दर्ज कराया मामला

- फ़ोटो

PURNEA: नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला पूर्णिया में सामने आया है। जहां गांव के ही 20 वर्षीय नीतीश और मनीष ने इस घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गये। घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के संझा घाट स्थित बोतल टाला गांव की है। इस संबंध में मीरगंज थाने में मामला दर्ज कराया गया है।



पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी बेटी घास काटने के लिए खेत में जा रही थी तभी इसी दौरान गांव के दो मनचले युवकों ने हाथ बांधकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गये। मीरगंज थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ परिजनों ने मामला दर्ज कराया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है वही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।