नहाने के दौरान नहर में डूबने से दो भाईयों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

1st Bihar Published by: SONU KUMAR Updated Sun, 25 Jul 2021 05:42:58 PM IST

नहाने के दौरान नहर में डूबने से दो भाईयों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

- फ़ोटो

NAWADA: नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगांव में पौरा नहर में डूबने से दो भाईयों की मौत हो गई। मृतक के पहचान कादिरगंज ओपी के जमुआमा गांव निवासी स्व. उमेश सिंह के पुत्र 11 वर्षीय प्रिंस कुमार और 9 वर्षीय गौरव कुमार के रूप में की गई है। दोनों भाई वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगांव स्थित अपने ननिहाल आया हुआ था। जहां नहाने के दौरान दोनों की नहर में डूबने से मौत हो गयी। 



आनन-फानन में ग्रामीणों ने दोनो भाईयों को नहर से बाहर निकाला और वारिसलीगंज स्वास्थ्य केंद्र ले गये। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वारिसलीगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू की। एक साथ दो भाइयों की मौत से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है। इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है।