नक्सलियों के अंदर DIG मनु महाराज का डर, हार्डकोर नक्सली देबू बिंद ने किया सरेंडर

1st Bihar Published by: Updated Sat, 05 Oct 2019 01:54:44 PM IST

नक्सलियों के अंदर DIG मनु महाराज का डर, हार्डकोर नक्सली देबू बिंद ने किया सरेंडर

- फ़ोटो

MUNGER : बिहार में बढ़ते अपराध पर पुलिस लगातार नकेल कसने की कोशिश में जुटी हुई है. इसी कड़ी में मुंगेर पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. मुंगेर के इलाकों में नक्सलियों के अंदर डीआईजी मनु महाराज के नाम का खौफ है. मनु महाराज लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सर्च अभियान चला रहे हैं. अबतक आधा दर्जन से अधिक हार्ड कोर नक्सलियों को डीआईजी की टीम दबोच चुकी है. जिन्होनें कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है. 

मुंगेर DIG कार्यालय में हार्डकोर नक्सली देबू बिंद ने सरेंडर किया. देबू बिंद ने डीआईजी मनु महाराज के सामने आत्मसमर्पण किया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक देबू बिंद की कई दिनों से तलाश थी. यह कई नक्सली हमले में शामिल था. पुलिस टीम पहाड़ी और जंगली इलाकों में इनके ठिकाने के ऊपर नजर बनाये हुई थी. देबू बिंद जिले के लड़ैयातद थाना इलाके का  रहने वाला है. 

सर्च टीम को लगातार देबू के बारे में इनपुट मिल रहा था. इस बात की भनक उसे भी थी. आख़िरकार शनिवार को उसने डीआईजी ऑफिस में मनु महाराज के सामने सरेंडर कर दिया.