1st Bihar Published by: Pranay Raj Updated Mon, 07 Dec 2020 09:16:07 PM IST
- फ़ोटो
NALANDA : जिले के दीपनगर थाना इलाके में एक पति ने दहेज़ के लिए अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पत्नी को जान से मारने के बाद पति ने उसे दफना दिया और खुद ही पुलिस में जाकर लापता होने की शिकायत कर दी. पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपी पति समेत 3 को गिरफ्तार कर लिया.
दीपनगर थानाध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने नालंदा थाना क्षेत्र के खंधा में दफन विवाहिता के शव को बरामद किया. मृतका संगतपर गांव निवसी जितेंद्र कुमार की पत्नी दौलती देवी बताई जा रही है. शव को बरामद करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
इस मामले में पुलिस ने पति समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में गला दबाकर हत्या किए जाने का खुलासा हुआ. बताया जा रहा है कि रविवार को पति ने दहेज के लिए पत्नी की हत्या कर शव को दफन कर दिया था.
थानाध्यक्ष ने बताया कि पति, पत्नी के लापता होने की शिकायत लेकर आया. मायके के परिजन हत्या का अंदेशा जता रहे थे. कड़ाई से पूछताछ में पति ने हत्या का खुलासा किया. जिसकी निशानेदही पर शव बरामद हुआ. पति समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.