ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर के SDM को मिली जान से मारने की धमकी, जदयू का पूर्व नेता गिरफ्तार Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar News: शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन और पटेल नर्सिंग कॉलेज में हुआ भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि समारोह में बिहार की बेटियों ने गाया मैथिली भजन, मुरीद हो गए पीएम मोदी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि समारोह में बिहार की बेटियों ने गाया मैथिली भजन, मुरीद हो गए पीएम मोदी

नालंदा में दो पक्षों के बीच अंधाधुंध फायरिंग, पुलिस ने दो अपराधियों को दबोचा

1st Bihar Published by: DEEPAK Updated Sat, 02 Apr 2022 09:21:44 PM IST

नालंदा में दो पक्षों के बीच अंधाधुंध फायरिंग, पुलिस ने दो अपराधियों को दबोचा

- फ़ोटो

NALANDA: नालंदा के बेना थाना क्षेत्र के पोराजित गांव में दो पक्षों के बीच भिड़ंत हो गई। दोनों पक्ष के लोग गांव में अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। जिससे गांव में भगदड़ मच गई। घटना की सूचना मिलते ही वेना थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और फायरिंग कर रहे दो बदमाशों को खदेड़ कर पकड़ा। दोनों के पास से पुलिस ने हथियार और कारतूस बरामद किया है। थानेदार की इस कार्रवाई लोग काफी खुश है। उनकी खुशी ऐसी की पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाने लगे और पुलिस कर्मियों के साथ सेल्फी लेने लगे। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। 


पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बैजू यादव के बेटे रविंद्र यादव और गंगा विष्णु यादव के बेटे सुखदेव यादव को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के पास से पुलिस ने 2 कट्टा, 9 कारतूस और 6 खोखा बरामद किया है। 


बताया जाता है कि पंचायत चुनाव को लेकर ही दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गयी बात इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों की ओर से गोलीबारी होने लगी। जिससे गांव में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। सरेआम हो रही फायरिंग की इस घटना से दहशत में आए ग्रामीणों ने खुद को घर में कैद कर लिया। 


लेकिन इसकी जानकारी बेन थाने के थानेदार मुकेश श्रीवास्तव तक पहुंच गयी फिर क्या था दलबलल के साथ वे मौके पर पहुंच गये और फायरिंग कर रहे दो अपराधियों को मौके से धड़ दबोचा। उसके पास से पुलिस ने दो कट्टा, 9 कारतूस और 6 खोखा जब्त किया। पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में खुशी देखी गयी। लोग पुलिस के समर्थन में नारेबाजी करने लगे। 


बेना थानाध्यक्ष की इस कार्रवाई की पूरे गांव में चर्चा हो रही है। लोगों का कहना था कि यदि पुलिस कार्रवाई करने में देरी करती तो बदमाश फरार हो जाते लेकिन बेना पुलिस सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंच गई और दो बदमाशों को पकड़कर दबोचा और अपने कब्जे में लिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।