1st Bihar Published by: Pranay Raj Updated Thu, 14 Nov 2019 05:02:43 PM IST
- फ़ोटो
NALANDA : अवैध संबंध के रिश्ते को लेकर एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. नालंदा जिले में एक सास ने अपनी बहू की गला घोंटकर हत्या कर दी. सास सास किसी गैर मर्द के साथ अफेयर में थी. उसकी बहू इस रिश्ते का हमेशा विरोध करती थी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात नालंदा जिले के बिंद थाना इलाके की है. जहां ननौर गांव में एक सास ने अपनी ही बहू की हत्या कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक महिला का पति बंगलौर में रहकर काम करता है. कई दिनों से वह बाहर है. उसकी सास उसे काफी प्रताड़ित करती थी. बताया जा रहा है कि आरोपी सास किसी गैर मर्द के साथ अफेयर में है. इस अवैध रिश्ते का उसकी बहू हमेशा से विरोध करती थी. जिसको लेकर उसकी सास ने उसे मार डाला.
वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि एक महीना पहले बहू ने एक बेटी का जन्म दिया था. उसकी सास पुत्री को अपनाने के लिए राजी नहीं थी. जिससे नाराज उसकी सास ने अपनी ही बहू की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हु है. फिलहाल आरोपी सास घर से फरार बताई जा रही है.