नालंदा में पुलिस टीम पर हमला कर ग्रामीणों ने आरोपी को छुड़ाया, दो पुलिसकर्मी जख्मी

1st Bihar Published by: 13 Updated Thu, 22 Aug 2019 10:40:48 AM IST

नालंदा में पुलिस टीम पर हमला कर ग्रामीणों ने आरोपी को छुड़ाया, दो पुलिसकर्मी जख्मी

- फ़ोटो

NALANDA: इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा से है, जहां ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला करके एक आरोपी को छुड़ा लिया है. दीपनगर थाना इलाके के तुंगी गांव में मारपीट के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर आरोपी को छुड़ा लिया. पथराव में थाने के दारोगा राकेश कुमार रंजन और होमगार्ड के जवान सत्येंद्र प्रसाद गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. दोनों पुलिसकर्मी किसी तरह अपनी जान बचाकर ग्रामीणों के चंगुल से भागकर थाने पहुंचे. जहां से दोनों को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने पर नालंदा के एसपी अस्पताल पहुंचे और घायल पुलिसकर्मियों से घटना की जानकारी ली. बताया जा रहा है कि दीपनगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि मारपीट का फरार आरोपी अजय सिंह अपने गांव तुंगी आया है. जिसकी सूचना पर एक दारोगा और एक होमगार्ड के जवान आरोपी को पकड़ने गांव गए. पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला करते हुए आरोपी को छुड़ा लिया. नालंदा से राज की रिपोर्ट