नालंदा से अगवा 5 वर्षीय समीर बरामद, 3 नाबालिग बदमाशों ने किया था अपहरण, मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने दबोचा

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 03 Jul 2023 09:56:05 PM IST

नालंदा से अगवा 5 वर्षीय समीर बरामद, 3 नाबालिग बदमाशों ने किया था अपहरण, मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने दबोचा

- फ़ोटो

NALANDA: बर्थडे के दिन 5 साल के बच्चे समर का अपहरण कर लिया गया था। समर पास के दुकान से कुरकुरे खरीदने के लिए गया था तभी उसे  अगवा कर लिया गया। जिसके बाद बदमाशों ने परिजनों से फोन पर दो लाख रुपये फिरौती की मांग की। बदमाश यह धमकी दे रहे थे कि पुलिस को इसकी सूचना मत देना। नहीं तो अंजाम बुरा होगा। जब परिजनों ने बच्चे से बात कराने को कहा तो फोन काट दिया और मोबाइल को स्वीच ऑफ कर लिया। फिरौती के लिए फोन आने के बाद परिजनों ने आनन-फानन में इस घटना की जानकारी पुलिस को दी और बच्चे की सकुशल बरामद की मांग की। जिसके बाद मामले की जांच में पुलिस जुट गयी। 


पुलिस ने मोबाइल को ट्रेस किया और तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। वही अगवा बच्चे को भी सकुशल बरामद कर लिया। 5 साल के बच्चे का अपहरण करने वाला तीनों नाबालिग निकला। नाबालिग बदमाशों की एक गलती ने तीनों को पुलिस के पास पहुंचा दिया। इन नाबालिग बदमाशों ने मोबाइल से बच्चे के परिजन को फिरौती के लिए कॉल किया और मैसेज भी किया। मोबाइल को पुलिस ने तुरंत ट्रैस किया और फिर तीनों नाबालिग अपहरण कर्ता को गिरफ्तार कर लिया। 


बच्चे को मानपुर थाना क्षेत्र के भट्ट विगहा गांव के पास से बरामद किया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिलाव के सुरुमपुर गांव में भोला सिंह का 5 बर्षीय पुत्र समर रविवार को घर से कुरकुरे खरीदने के लिए निकला था लेकिन नाबालिग बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया। परिजनों ने समर को काफी खोजा लेकिन उसका अता पता तक नहीं चल सका। किसी अनहोनी की आशंका से घबराए परिजनों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मासूम को बरामद कर लिया गया।