नौकरी के सिलसिले में बाहर गया था पति, मौका पाकर बॉयफ्रेंड के साथ पत्नी हुई फरार

1st Bihar Published by: Updated Fri, 24 Jun 2022 04:20:18 PM IST

नौकरी के सिलसिले में बाहर गया था पति, मौका पाकर बॉयफ्रेंड के साथ पत्नी हुई फरार

- फ़ोटो

DARBHANGA: दरभंगा से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां कामकाज के लिए पति के घर से बहार जाने पर अकेलेपन की शिकार पत्नी अपने बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई है. इस दौरान महिला घर में रखे लाखों के आभूषण और कैश लेकर चंपत हो गई. पीड़ित पति अपनी गुहार लेकर थाने पहुंचा और पुलिस को पानी आपबीती सुनाई. 


जानकारी के मुताबिक, महिला की शादी एक महीने पहले हुई थी. कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चला लेकिन, कामकाज के लिए पति के बाहर जाते ही पत्नी अकेलेपन की शिकार होने लगी. तभी उसने फोन उठाया और ससुराल वालों से छिपकर बॉयफ्रेंड से बात करने लगी. कुछ दिन बाद पति के भाभी को शक हुआ तो उसने देवर को इसके बारे में बताया.


पुलिस ने बताया कि इसी वर्ष 11 मई को दोनों की शादी हुई थी. शादी के बाद पत्नी से अच्छा संबंध चल रहा था. लेकिन, कामकाज के लिए पति को घर से बाहर जाना पड़ा. पति काम करने के लिए सूरत गया था. तभी पत्नी बॉयफ्रेंड के साथ फ़ोन पर बात करना शुरू कर दी. इस घटना की भनक भाभी को लगी और उन्होंने पति को बता दिया. 


जानकारी मिलने के बाद पति ने पत्नी को समझाने का कोशिश किया. लेकिन पत्नी बातचीत करना बंद नहीं की. इसके कुछ दिन बाद पत्नी अपने बॉयफ्रेंड के साथ सोने से बने छह भर के आभूषण, 30 हजार का रिंग और 75 लाख से अधिक कैश लेकर फरार हो गई. महिला के पति ने मलिकपुर निवासी दीपक राउत और इसी गांव के साधू शरण के विरूद्ध कमतौल थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.