1st Bihar Published by: SONU KUMAR Updated Thu, 08 Jul 2021 10:12:57 AM IST
- फ़ोटो
NAWADA : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के नवादा जिले से सामने आ रही है जहां बाइक और गैस टैंक लॉरी की जबरदस्त टक्कर से बाइक सवार बाप-बेटे की मौत हो गई. वहीं, इस दर्दनाक हादसे में मां बुरी तरह से जख्मी बताई जा रही है. घटना को अंजाम देने के बाद टैंक लॉरी का ड्राइवर मौके से भाग निकला.
घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित अयोध्या धाम मंदिर के पास हुई. बताया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार होकर मां-बाप और एक बेटा कहीं जा रहे थे तभी एक गैस टैंक लॉरी ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार बाप-बेटे की स्पॉट डेथ हो गई जबकि मां गंभीर रूप से जख्मी हो गई.
स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत घायल को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. इधर हादसे की जानकारी पुलिस को दे दी गई जिसके बाद पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.