1st Bihar Published by: Updated Sat, 20 Nov 2021 04:37:25 PM IST
- फ़ोटो
नालंदा : नालंदा जिले के मानपुर थाना इलाके से एक अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है. दरअसल इलाके के परोहा गांव में पिस्टल की नोक पर एक लड़के की जबरन शादी कर दी गई है. इस संबंध में पीड़ित ने थाने में एक आवेदन दिया है. आपको बता दें कि नालंदा जिले के मानपुर थाना इलाके में पकड़उआ हुआ शादी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. लड़की वालों ने पिस्टल की नोक पर लड़के को अगवा कर लिया और फिर मंदिर में ले जाकर उसकी जबरन शादी करा दी.
मिली जानकारी के मुताबिक मानपुर थाना इलाके के गौरैया निवासी नीतीश कुमार बीते 11 नवंबर को अपनी बहन के गांव सरबहदी छठ का प्रसाद देने गया था. लौटने के दौरान परोहा पर गांव के समीप पूर्व से घात लगाए हथियारबंद लोगों ने उसका अपहरण कर लियाऔर गांव के मंदिर में ले जाकर जबरन लड़की के मांग में सिंदूर डलवा दिया। हद तो तब हो गई जब विदाई के समय लड़की वाले लड़के को जबरन खींचते हुए सड़क पर लाए और उसके गांव भेज दिया। इस संदर्भ में नीतीश कुमार ने थाने को लिखित आवेदन दिया है. वहीं आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.