1st Bihar Published by: Updated Tue, 22 Sep 2020 12:16:19 PM IST
- फ़ोटो
DESK : ड्रग्स मामले में अब बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शामिल दीपीका पादुकोण की मुश्किलें बढ़ गई है. आने वाले दिनों में अब एनसीबी दीपीका पादुकोण से भी पूछताछ कर सकती है. खबर के मुताबिक दीपिका को जल्द ही एनसीबी समन भेज सकती है.
बता दें कि एनसीबी के पास कई बॉलीवुड सेलिब्रेटीज के ड्रग्स चैट हैं और एजेंसी इसके आधार पर अब ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़े बड़े ड्रग पैडलर्स तक पहुंचना चाहती है. कभी भी दीपिका को पूछताछ के लिए समन भेजा जा सकता है.
बता दें कि हाल ही में एनसीबी के सुत्रों के द्वारा जो खुलासा किया गया था उसमें दीपिका पादुकोण का नाम सामने आया था. एनसीबी की इस इंवेस्टिगेशन में जया साहा की मैनेजर करिश्मा से दीपिका पादुकोण की बातचीत के चैट्स सामने आई है. जया साहा सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर थीं जिनसे एनसीबी ने सोमवार को पूछताछ की औऱ मंगलवार को भी उनसे पूछताछ चल रही है. जो चैट सामने आई है उसमें दीपिका करिश्मा से पूछ रही हैं, 'क्या तुम्हारे पास माल है'. इसके जवाब में करिश्मा कहती हैं- 'हां... लेकिन घर पर. मैं बांद्रा में हूं...' इसके बाद अब दीपिका की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है.