1st Bihar Published by: 13 Updated Wed, 28 Aug 2019 01:41:43 PM IST
- फ़ोटो
DESK: जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाये जाने के बाद पाकिस्तान लगातार सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. पाकिस्तान लगातार भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में लगा है. सूत्रों के मुताबिक खुफिया एजेंसियों ने बिहार पुलिस, एटीएस और दूसरी एजेंसियों को अलर्ट किया है. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI नेपाल के रास्ते भारत में घुसपैठ की फिराक में है. आशंका है कि आतंकियों के घुसपैठ के लिए ISI लोकल बदमाशों का इस्तेमाल कर सकती है. जिसके बाद बिहार में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है. सुरक्षा एजेंसियों को सीमावर्ती इलाकों में मौजूद अंतर्राष्ट्रीय तस्कर गिरोह के अलावा बड़े अपराधियों और नक्सलियों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. आपको बता दें कि नेपाल में कई सालों से ISI सक्रिय है. नेपाल से भारत की खुली सीमा का फायदा आतंकी उठाते रहे हैं. जिसके मद्देनजर खुफिया एजेंसियों ने सीमावर्ती इलाकों के साथ रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर भी सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त रखने का निर्देश दिया है.