ब्रेकिंग न्यूज़

Indian Army response: पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल हमले नाकाम, भारतीय सेना ने L-70 और शिल्का सिस्टम से दिया करारा जवाब Bihar News: शनिवार को इस रेलखंड पर 7 घंटे का मेगा ब्लॉक, 10 ट्रेनें रद्द, कई रिशेड्यूल Social media rumor: भारत के हवाई अड्डों पर एंट्री बैन की खबर फर्जी, सरकार ने कहा- अफवाहों से बचें Bihar News: सरकारी कर्मचारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग अब कार्य के अनुसार, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त, नए नियम जारी Bihar border alert: भारत-पाक तनाव के बीच बिहार में हाई अलर्ट, सीमांचल में कल सीएम नीतीश की अहम बैठक S-400: भारत के कई शहरों को बर्बादी से बचाने वाला 'सुदर्शन', कभी USA को ठेंगा दिखाते हुए भारत ने 'सच्चे मित्र' से था खरीदा भारतीय नौ सेना का कराची पर जोरदार हमला...पाकिस्तान के 16 शहरों पर भारी बमबारी भारत का पाकिस्तान के लाहौर पर बड़ा हमला...पाकिस्तानी एयर डिफेंस हुआ तबाह भारत ने पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट गिराये, दो JF-17 और एक F-16... पाकिस्तान एयरफोर्स का AWACS विमान भी ध्वस्त मुंडेश्वरी कॉलेज फॉर टीचर एजुकेशन में सेमिनार, डॉ. मोहम्मद शरीफ ने दी विस्तृत जानकारी

नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में जीता गोल्ड मेडल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी बधाई

1st Bihar Published by: Updated Sat, 07 Aug 2021 06:20:41 PM IST

नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में जीता गोल्ड मेडल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी बधाई

- फ़ोटो

PATNA : जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है। टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहला गोल्ड नीरज चोपड़ा ने दिलाया है। टोक्यो ओलंपिक के 16वें दिन भारत ने पहला गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने दिग्गजों को पछाड़ते हुए शानदार पारी खेली और भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया। बिहार के मुुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


भारत को पहला गोल्ड दिलाने वाले नीरज चोपड़ा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बधाई दी है। टोक्यो ओलंपिक 2020 के जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में भारत के लिये स्वर्ण पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को शुभकामनायें देते हुए बिहार के मुुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जैवलिन थ्रो में भारत के श्री नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। उनकी कड़ी मेहनत, जुनून और दृढ़ संकल्प ने ही आज उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है। उन्होंने स्वर्ण पदक जीतकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिस पर पूरा देश आज गौरवान्वित है। वे निरंतर प्रगति के शीर्ष पर पहुँचें और देश का नाम रौशन करते रहें, ऐसी मेरी कामना है।


नीरज ने पहले अटैम्प्ट में 87.03 मीटर और दूसरे अटैम्प्ट में 87.58 मीटर दूर भाला फेंका. तीसरे अटैम्प्ट में उन्होंने 76.79 मीटर, चौथे और 5वें में फाउल और छठे अटैम्प्ट में 80 मीटर से ज्यादा थ्रो किया. भारत का एथलेटिक्स में मेडल जीतने का 121 साल का इंतजार खत्म हो गया. जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने भारत को इस स्पोर्ट्स में गोल्ड मेडल दिलाया.


 86.67 मीटर थ्रो के साथ चेक के जाकुब वेदलेच दूसरे नंबर पर रहे. वहीं 85.44 मीटर के थ्रो के साथ चेक के वितेस्लाव वेसेली तीसरे नंबर पर रहे. नीरज ने क्वालिफाइंग राउंड में 86.65 मीटर थ्रो किया था और अपने ग्रुप में पहले नंबर पर रहे थे. भारत का यह अब तक का सबसे सफल ओलिंपिक बन गया है. बता दें कि ओलंपिक के व्यक्तिगत मुकाबले में भारत को 13 साल बाद दूसरा गोल्ड मिला. बीजिंग ओलंपिक 2008 में पहली बार स्वर्ण पदक जीतने का कारनामा दिग्गज शूटर अभिनव बिंद्रा ने किया था.