1st Bihar Published by: Updated Thu, 01 Apr 2021 03:34:16 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में जहरीली शराब से हो रही मौतों के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ने नीतीश सरकार को खरी-खरी सुना दी है. तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टैग करते हुए ट्वीट कर सवाल किया है कि क्या अभी भी आपको लगता है बिहार में शराबबंदी है?.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि 'माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी, क्या आप जानते है जहरीली शराब से कल बिहार में 14 व्यक्तियों की मौत हो गयी? क्या आप 14 लोगों की हत्या के दोषियों को बचाने के अलावा उनके लिए शोक संवेदना भी व्यक्त नहीं करेंगे? क्या अभी भी आपको लगता है बिहार में शराबबंदी है?जवाब अपेक्षित है.'
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब मिलने के मामले को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोलते रहते हैं. एक बार फिर बिहार में शराबबंदी के बाद भी जहरीली शराब से हुए मौतों को लेकर उन्होंने नीतीश सरकार से जवाब मांगा है.
माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी,
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 1, 2021
क्या आप जानते है जहरीली शराब से कल बिहार में 14 व्यक्तियों की मौत हो गयी? क्या आप 14 लोगों की हत्या के दोषियों को बचाने के अलावा उनके लिए शोक संवेदना भी व्यक्त नहीं करेंगे?
क्या अभी भी आपको लगता है बिहार में शराबबंदी है?जवाब अपेक्षित है।