नीतीश के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बोले अशोक चौधरी..टाइगर अभी जिंदा है

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 04 Jan 2024 10:36:32 PM IST

नीतीश के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बोले अशोक चौधरी..टाइगर अभी जिंदा है

- फ़ोटो

JAMUI: पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शमशाद आलम को जदयू की सदस्यता दिलाने जमुई पहुंचे बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अपना इस्तीफा दिया है। ललन सिंह को लोकसभा चुनाव में समय देना था इसलिए उन्होंने इस्तीफा दिया है।


वही पत्रकारों द्वारा एक बार फिर से नीतीश के एनडीए में शामिल होने की बात पर उन्होंने कहा कि राजनीति में कल क्या होगा इसकी क्या गारंटी है? हम लोग अभी महागठबंधन में है। महागठबंधन में रहकर हम लोग सरकार चला रहे हैं। 


वही ईडी और सीबीआई की विभिन्न दलों के नेताओं पर कार्रवाई को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई के कार्यों में पारदर्शिता नहीं है। इस बात की चर्चा सभी जगह हो रही है। इसका जवाब भाजपा के नेताओं को देना चाहिए। वहीं नीतीश कुमार के एक बार फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर उन्होंने कहा कि टाइगर अभी जिंदा है।