Bihar News: बिहार में अर्घ्य देने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट, कई लोग घायल; जानें क्या है मामला? Bihar Crime News: बिहार में बाइक सवार बदमाशों ने किसान की गोली मारकर हत्या, एक अपराधी गिरफ्तार Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में गोलीबारी के बाद मचा हड़कंप, मुखिया समेत 2 गिरफ्तार Bihar News: बिहार में छठ घाट बनाने के दौरान युवक की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम Chhath Puja Tragedy : छठ घाट पर दर्दनाक हादसा: एक ही परिवार के तीन मासूम डूबे, सुरक्षा इंतजाम की खुली पोल Barh Heart Attack : छठ पूजा के दौरान अर्घ्य अर्पित करते समय श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत, गंगा घाट पर मची अफरा-तफरी Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव का बड़ा बयान: “हमारा चेहरा तय, एनडीए बताए उनका विजन क्या है” – महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी ! IB Vacancy 2025 : इंटेलिजेंस ब्यूरो में टेक्निकल पदों पर निकली 258 वैकेंसी, GATE स्कोर से होगा चयन IRCTC घोटाला मामला: चुनाव प्रचार के बीच लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ीं, राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने दी कड़ी दलील, कहा- 'चुनाव प्रचार और केस दोनों संभालना मुश्किल' छठ पूजा पर चिराग पासवान ने सूर्य को अर्घ्य देकर मांगी बिहार की खुशहाली, कहा– छठी मैया ने बिना मांगे ही बहुत कुछ दिया
1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Thu, 28 Dec 2023 03:26:49 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: जेडीयू में घमासान को लेकर बिहार की सियासत गर्म हो गई है। एक तरफ जहां ललन सिंह के इस्तीफे को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं तो वहीं महागठबंधन की सरकार को लेकर भी कयासों का बाजार गर्म हो गया है। कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार कल होने वाली राष्ट्रीय परिषद की बैठक में बड़ा फैसला ले सकते हैं। पार्टी में छिड़े घमासान के लिए जेडीयू के पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री के करीबियों पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं।
मटिहानी से चार बार विधायक रह चुके नरेद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने कहा है कि बिहार में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल है, यह बिहार के लिए बहुत ही गंभीर विषय है। बहुत ही उम्मीद और आशा से बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया था लेकिन नीतीश और उनके सलाहकार टीम से भयंकर भूल हुई है। नीतीश कुमार के सलाहकारों ने उनके इतिहास को उनके ही हाथों से मिटवाने की कोशिश की है, जिसमें बहुत हद तक वे लोग सफल भी हो चुके हैं। इस बात का आभास नीतीश कुमार को काफी देर से हुआ है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में नीतीश कुमार को एक बार और गलती करनी पड़ेगी। उनको एनडीए में वापस जाना पड़ेगा। बिहार की राजनीति में उनके लिए कहीं कोई स्थान नहीं बचता है क्योंकि नीतीश कुमार को मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाए गए कि वे देश के प्रधानमंत्री बनेंगे, इंडी गठबंधन के संयोजक बनिनेंगे। जिस दिन बना दिए जाएंगे उसी दिन आपको लालू प्रसाद के लाडले को बिहार के सीएम का शपथ दिलाना होगा।
बोगो सिंह ने कहा कि कुछ लोग ऐसे भी थे जो नीतीश कुमार को संपूर्ण रूप से मिट्टी में मिलाने में जुटे हुए थे, जदयू का राजद में विलय करना चाहते थे, जिसका खामियाजा आरसीपी सिंह और उपेंद्र कुशवाहा को भुगतना पड़ा। आज नीतीश कुमार को अफसोस जरूर हो रहा होगा कि बहुत उनसे बहुत भयानक भूल हुई है, मैंने अपने विश्वास को खो दिया और जयचंद जैसे लोगों को अपने गले से लगा लिया।
पूर्व विधायक ने कहा कि इंडी गठबंधन में लालू भी यह ऑफर दे सकते थे कि नीतीश कुमार पीएम उम्मीदवार हो लेकिन एक साथ प्लान करके इनको राजनीतिक हाशिए पर धकेलने के लिए ममता बनर्जी को मोहरा बनाया गया। नीतीश कुमार के साथ बिहार की धरती पर बिहार के नेताओं ने इंसाफ नहीं किया है। अब आज-कल में खेल होने वाला है, सूर्य के उदय से किसान को एहसास होता है कि आज का दिन कैसा होगा। आगे आगे देखिए की होता क्या है, स्थिति तो बहुत भयानक है।