Road Accident: सड़क हादसे में बारात से लौट रहे 3 लोगों की मौत, कई घायल Bihar Crime News: अवैध नर्सिंग होम में जच्चा-बच्चा की मौत, डॉक्टर फरार Arif Mohammad Khan : सोये प्रशासन और कुलपति को जगाएंगे राज्यपाल साहब ...बोले यूनिवर्सिटी ज्ञान का मंदिर है, बमबाजी और गुंडागर्दी नहीं चलेगी! Bihar politics: बिहार में सियासी घमासान तेज़! मई के अंत में एक साथ आएंगे पीएम मोदी और राहुल गांधी Illegal Bangladeshi Immigrants: 18 लाख राशन कार्ड रद्द, सैकड़ों अवैध बांग्लादेशियों को भेजा गया वापस Asaduddin Owaisi: पाकिस्तान का समर्थन कर फुदक रहे तुर्की पर भड़के ओवैसी, याद दिलाई औकात.. Nepal Bangladesh Border: नेपाल-बांग्लादेश सीमा से सटे थाने बनेंगे हाईटेक, तस्करी और घुसपैठ पर लगेगी पूरी तरह रोक Jharkhand News: एनआईटी के होनहार छात्र ने मौत को लगाया गले, जानिए आखिर क्या था कारण? RBI 20 rupees note :नोट बदलने की फिर तैयारी? जानिए 20 रुपये के नोट को लेकर क्या बोला RBI! Bihar News: मदरसे में मासूम को तालिबानी अंदाज में दी यातना, मौलाना की पोल खुलने पर मची सनसनी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 28 Jan 2024 02:05:30 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार की राजनीतिक गलियारों से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण से पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने एक बार फिर से नीतीश कुमार पर हमला बोला है। भाई तेजस्वी यादव से गद्दी छिने जाने के बाद रोहिणी लगातार एक्स पर ट्वीट कर रही है।
इस बार रोहिणी ने लिखा कि कूड़ा गया फिर से कूड़ेदानी में..कूड़ा-मंडली को बदबूदार कूड़ा मुबारक..DNA oops NDA..बिहार तेजस्वी के साथ है उसके साथ रहना बेकार है..जिसकी विचारधारा गिरगिट कुमार है..थूककर चाटने वाले नेता खुद को ना समझे सूरज जैसा..जनता जनार्दन के बीच जाएंगे..खुद के साथ - साथ बिहार का हौसला भी बढ़ाएंगे..
रोहिणी ने आगे लिखा कि रंगबदलू गिरगिट का था कहना " नौकरी कहाँ से लाओगे ?" बुलंद इरादों वाले लालू के लाल ने रोजगार का लगा दिया अंबार... युवाओं के हाथों में नियुक्ति-पत्र का दिखना गिरगिट कुमार को गुजरा नागवार..पल्टीमारी और बरगलाने वालों की गोद में बैठ फिर से बढ़ते बिहार की धारा का कर दिया बंटाधार...
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 8 मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे। जेडीयू से 3 बीजेपी से 3 और हम से 1 मंत्री बनेंगे। सम्राट चौधरी, प्रेम कुमार, विजय कुमार सिन्हा, विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र यादव, श्रवण कुमार, सुमित कुमार सिंह, संतोष कुमार सुमन शपथ लेंगे। सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा बिहार के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।
इससे पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी ने एक्स पर ट्वीट किया है। रोहिणी आचार्य ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक पर यह लिखा है, जब तक सांस बाकी है सांप्रदायिक ताकत के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है। रोहिणी ने यह भी लिखा कि तेजस्वी की विकासोन्मुखी राजनीति का है मूल-मंत्र..बिहार की गौरव गाथा में जोड़ना है हर रोज एक नया पन्ना..बाधा सामने चाहे कितनी भी बड़ी हो हिम्मत नहीं है कभी हारना.. रोहिणी आचार्य ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक पर यह लिखा है, जब तक सांस बाकी है सांप्रदायिक ताकत के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है।
वही नीतीश के शपथ ग्रहण से पहले राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने नीतीश पर हमला बोला। उन्होंने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार फिर पलटेंगे।नीतीश कुमार एनडीए के साथ भी बहुत दिन नहीं रहेंगे।
बता दें कि 25 जनवरी को रोहिणी आचार्य ने बिना नीतीश कुमार का नाम लिये ट्वीट किया था। नीतीश कुमार के बेटे को अयोग्य बताया था और नीतीश कुमार के लिए बदतमीज शब्द का इस्तेमाल किया था। जैसे ही जदयू ने संज्ञान लिया आनन-फानन में रोहिणी का ट्वीट डिलीट हो गया। उस वक्त यह तय नहीं था कि राजद और जेडीयू एक दूसरे से अलग हो जाएगे। लेकिन रोहिणी के ट्वीट के बाद राजद से अलग होने का जेडीयू ने मन बना लिया। अब तेजस्वी यादव से गद्दी छिने जाने और नीतीश के बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने के दावों के बाद रोहिणी लगातार ट्वीट कर रही है।