ब्रेकिंग न्यूज़

Income Tax 2025-26: ITR दाखिल करने की तारीख बढ़ी, जानिए...क्या है नई डेडलाइन? Bihar News: बिहार में परिवहन विभाग का अजब कारनामा, थाना में खड़ी स्कॉर्पियो का दूसरे जिले में काट दिया चालान Bihar News: बिहार में परिवहन विभाग का अजब कारनामा, थाना में खड़ी स्कॉर्पियो का दूसरे जिले में काट दिया चालान Bihar Crime News: खेसारी लाल के गाने पर शराब के साथ डांस का वीडियो वायरल, पुलिस ने पैक्स अध्यक्ष और होमगार्ड जवान को दबोचा Bihar Crime News: खेसारी लाल के गाने पर शराब के साथ डांस का वीडियो वायरल, पुलिस ने पैक्स अध्यक्ष और होमगार्ड जवान को दबोचा Bihar MP: "पाकिस्तान और आतंकवाद में कोई फर्क नहीं", मुस्लिम देश जाकर बिहारी सांसद ने उड़ाई पाक की धज्जियां, मिला समर्थन PM Modi Bihar Visit: दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानिए.. मिनट टू मिनट प्रोग्राम PM Modi Bihar Visit: दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानिए.. मिनट टू मिनट प्रोग्राम Bollywood: कई सुपरस्टार्स को ऑफर हुई थी संजू बाबा की यह सुपरहिट फिल्म, की थी ताबड़तोड़ कमाई.. थोक में जीते थे अवार्ड IPL 2025: प्लेऑफ से ठीक RCB का धाकड़ बल्लेबाज टीम से बाहर? इंग्लैंड जाने को लेकर आया फैसला

नीतीश की खामोशी से डरी BJP, मानसून सत्र में चुप्पी क्या इशारा कर रही

1st Bihar Published by: Updated Sat, 02 Jul 2022 01:10:54 PM IST

नीतीश की खामोशी से डरी BJP, मानसून सत्र में चुप्पी क्या इशारा कर रही

- फ़ोटो

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हफ्ते भर से चुप्पी साध रखी है। नीतीश कुमार की खामोशी तब है जब बीजेपी ने खुला ऐलान कर दिया है कि बिहार में एनडीए के एकमात्र नेता वही हैं। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने खुद नीतीश से मुलाकात के बाद पटना में यह घोषणा कर दी थी कि 2025 में भी एनडीए का नेतृत्व करेंगे।


इन सबके बावजूद पूरा मानसून निकल गया और नीतीश कुमार की खामोशी नहीं टूटी। विधानमंडल का मानसून सत्र छोटा था लेकिन बेहद हंगामेदार रहा। विपक्ष ने अग्निपथ योजना के खिलाफ सत्र के दौरान जबरदस्त हंगामा खड़ा किया लेकिन दोनों सदनों की बैठकों में शामिल होने के बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी जुबान नहीं खोली। नीतीश कुमार की चुप्पी बिहार के राजनीतिक पंडितों के लिए एक पहेली बनी हुई है।


दरअसल नीतीश कुमार की राजनीति को समझने वाले यह जानते हैं कि नीतीश ऐसे मौकों पर चुप्पी साध लेते हैं जब उन्हें लगता है कि जुबान खोलने से उनके सियासत को नुकसान हो सकता है। अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में सबसे अधिक हिंसक आंदोलन हुआ। लेकिन नीतीश कुमार ने इस मामले में कुछ भी नहीं कहा। उनके पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इस मसले पर स्टैंड क्लियर किया। लेकिन नीतीश चुप रहे। 


यही हाल राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के समर्थन को लेकर हुआ। नीतीश कुमार ने अपनी तरफ से कुछ भी नहीं कहा। हालांकि ललन सिंह ने यह बात जरूर कहा कि नीतीश कुमार ने द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का फैसला लिया है। नीतीश कुमार की खामोशी की चर्चा करें तो 20 जून को जनता दरबार कार्यक्रम के बाद उन्होंने मीडिया ब्रीफिंग में तमाम मसलों पर अपनी राय रखी थी। इसके बाद नीतीश जेपी गंगा पथ के उद्घाटन कार्यक्रम में खुले मंच से भाषण किए थे। लेकिन 24 जून के बाद नीतीश कुमार ने अब तक कहीं भी कोई बयान नहीं दिया है।


नीतीश कुमार की इसी चुप्पी ने भारतीय जनता पार्टी को बेचैन कर रखा है। नीतीश के नेतृत्व के आगे नतमस्तक भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर मुख्यमंत्री खामोश क्यों हैं? अग्निपथ से लेकर देश में उदयपुर जैसी घटना को लेकर नीतीश कुमार ने अब तक कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं दी? क्या नीतीश की खामोशी जब टूटेगी तो बिहार की राजनीति के लिए उथल-पुथल वाला दौर शुरू होगा? 


यह तमाम ऐसे सवाल हैं जो फिलहाल बिहार बीजेपी से जुड़े नेताओं के मन में उठ रहे हैं। नीतीश को इस मामले में गंभीरता से ले रहे है और यही वजह है कि धर्मेंद्र प्रधान को आगे कर पिछले दिनों पार्टी ने नीतीश के नेतृत्व और उनके महिमा मंडन का फैसला किया। राष्ट्रपति चुनाव में भी नीतीश कुमार की पार्टी ने बीजेपी के फैसले का समर्थन किया लेकिन इन सबके बावजूद और खामोशी को लेकर सवाल हैं और उन सवालों का जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं।