Bihar electricity: बिना सूचना बिजली गई तो होगी कार्रवाई, बिहार में बिजली विभाग पर गिरी गाज! BJP B Team: "मुझे BJP की B टीम कहने वाले जोकरों को सामने लाओ", विपक्ष पर बरसे ओवैसी Bihar News: इन रेलवे स्टेशनों की कायापलट करने की तैयारी, 2 अतिरिक्त प्लेटफॉर्म, महानगरों के लिए हाई स्पीड ट्रेनें.. और भी बहुत कुछ Patna Crime News: पटना में गोली मारकर शख्स की हत्या, बदमाशों ने सरेआम गोलियों से भूना; ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप Apartment registry law : बिहार में फ्लैट खरीदने वालों के लिए बड़ा बदलाव, अब जमीन की नहीं होगी...जानिए नया नियम Bihar politics: देश की छवि खराब कर रही कांग्रेस –फायरब्रांड मंत्री गिरिराज सिंह का तीखा वार Bihar expressway: यहाँ जाने वालों के लिए बन रहा है फोरलेन एलिवेटेड रोड, अब सफर होगा आसान ! Road Accident: सड़क हादसे में बारात से लौट रहे 3 लोगों की मौत, कई घायल Bihar Crime News: अवैध नर्सिंग होम में जच्चा-बच्चा की मौत, डॉक्टर फरार Arif Mohammad Khan : सोये प्रशासन और कुलपति को जगाएंगे राज्यपाल साहब ...बोले यूनिवर्सिटी ज्ञान का मंदिर है, बमबाजी और गुंडागर्दी नहीं चलेगी!
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 20 Jan 2024 12:06:00 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के करीबी एक महीने बाद नीतीश कुमार ने अपनी कमेटी यानि राष्ट्रीय पदाधिकारियों की नियुक्ति की है. खास बात ये है कि ललन सिंह की पुरानी टीम पर जबर्दस्त कैंची चलायी गयी है. ललन सिंह के साथ साये की तरह रहने वाले एक राष्ट्रीय महासचिव को भी चलता कर दिया गया है. नीतीश कुमार ने खुद को लेकर सिर्फ 22 लोगों की टीम बनायी है, जिसमें एक सलाहकार, एक उपाध्यक्ष, एक कोषाध्यक्ष, 11 महासचिव, 6 सचिव औऱ एक प्रवक्ता को शामिल किया गया है.
नीतीश की नयी टीम
नीतीश कुमार के निर्देश पर जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव अफाक अहमद खान ने नये पदाधिकारियों की सूची जारी की है. नीतीश कुमार ने पहला फेरबदल पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर किया है. ललन सिंह के समय मंगनी लाल मंडल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये गये थे. नीतीश ने उन्हें हटाकर पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है.
वहीं, केसी त्यागी को राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता के साथ–साथ नीतीश कुमार का राजनीतिक सलाहकार बनाया गया है. त्यागी पहले से इसी पद पर थे. इसके साथ ही सांसद आलोक कुमार सुमन को फिर से राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बनाया गया है. पूर्व विधायक राजीव रंजन को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है.
महासचिवों की संख्या आधी की गयी
नीतीश कुमार ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों की संख्या आधी कर दी है. ललन सिंह के समय पार्टी के 22 राष्ट्रीय महासचिव थे. नीतीश ने 11 महासचिव बनाये हैं. पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंगनी लाल मंडल को महासचिव बना दिया गया है. इसके साथ ही सांसद रामनाथ ठाकुर, संजय झा, अली अशरफ फातमी, कहकंशा परवीन, आफाक आलम, श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, रामसेवक सिंह, कपिल हरिश्चंद्र पाटिल, राज सिंह मान औऱ इंजीनियर सुनील कुमार को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है.
नीतीश कुमार ने सचिव पद पर 6 नेताओं को जगह दी है. पहले 7 राष्ट्रीय सचिव हुआ करते थे. नीतीश की नयी कमेटी में विद्यासागर निषाद, राजीव रंजन प्रसाद, अनूप पटेल, दयानंद राय, संजय कुमार और एम. निसार को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है.
ललन के खास को चलता किया
नीतीश की नयी कमेटी की अहम बात ये है कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के कई खास लोगों को राष्ट्रीय पदाधिकारियों की सूची से चलता कर दिया गया है. ललन सिंह के साथ साये की तरह रहने वाले पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव हर्षवर्धन सिंह को पद से हटा दिया गया है. इसके अलावा सांसद गिरधारी यादव, संतोष कुमार कुशवाहा, चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, पूर्व सांसद दसई चौधरी, गुलाम रसूल बलियावी, आरपी मंडल, विजय कुमार मांझी, रामकुमार शर्मा, यूपी के पूर्व विधायक धनंजय सिंह, कमर आलम को नयी कमेटी से हटाया गया है.
खास बात ये भी है कि यूपी के धनंजय सिंह को भी जेडीयू की नयी राष्ट्रीय कमेटी से हटाया गया है. बाहुबली धनंजय सिंह सांसद रह चुके हैं. वे उत्तर प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव के वक्त जेडीयू में शामिल हुए थे. ललन सिंह उन्हें खास तौर पर उत्तर प्रदेश में उपयोग कर रहे थे. ललन सिंह के खास माने जाने वाले धनंजय सिंह को नीतीश ने कोई तवज्जो नहीं दिया है. इसके साथ ही राष्ट्रीय सचिव पद से रवींद्र कुमार सिंह को भी चलता किया गया है. रवीन्द्र कुमार सिंह बिहार विधान परिषद के सदस्य भी हैं.