1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 27 Jan 2024 03:30:34 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार में हो रहे सियासी उठापटक के बीच नयी खबर सामने आयी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से बात करने से इंकार कर दिया. खरगे ने बिहार के मुख्यमंत्री को एक बार नहीं बल्कि कई दफे कॉल किया लेकिन नीतीश कुमार ने बात नहीं की.
कांग्रेस ने दी जानकारी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने आज खुद इस बात की जानकारी दी है. जयराम रमेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा-मैं आपको औपचारिक तौर पर आपको ये जानकारी दे रहा हूं कि खरगे जी ने प्रयास किया है बिहार के मुख्यमंत्री से बात करने की. “खरगे जी ने इमानदारी से कोशिश की है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करने की.”
एक बार नहीं कई बार कॉल किया
जयराम रमेश ने कहा कि खरगे जी ने एक बार नहीं दो-तीन बार कोशिश की है नीतीश कुमार से बात की. लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री व्यस्त हैं. यहां-वहां मीटिंग है उनकी. उन दोनों के बीच बात नहीं हो पायी है.
लालू से भी बात नहीं की थी
इससे पहले खबर ये आयी थी कि नीतीश कुमार ने लालू यादव से बात नहीं की थी. शुक्रवार को लालू यादव ने कई दफे नीतीश कुमार को कॉल लगाया था लेकिन नीतीश कुमार ने उनसे बात नहीं की. राजद सूत्रों के मुताबिक लालू यादव ने कम से कम पांच दफे नीतीश कुमार को कॉल लगाया था. लेकिन नीतीश कुमार ना तो फोन लाइन पर आये और ना ही कॉल बैक किया. शुक्रवार को पूरे दिन लालू प्रसाद यादव नीतीश कुमार के रिटर्न फोन कॉल का इंतजार करते रह गये.