ब्रेकिंग न्यूज़

Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित BIHAR: कार साइड लगाने को लेकर शादी में बवाल, दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट-फायरिंग Life Style: पिंक सॉल्ट सफेद नमक से कैसे है अलग, शरीर के लिए कौन है अधिक फायदेमंद? Bihar School News: कैसे पढ़-लिखकर होशियार बनेंगे बिहार के बच्चे? हेडमास्टर ने नदी में फेंक दी किताबें Bihar News: JCB से टक्कर के बाद बाइक में लगी आग, झुलसने से युवक की दर्दनाक मौत Bihar News: सड़क हादसे में BPSC टीचर और उसके नवजात बच्चे की मौत, पांच शिक्षकों की हालत नाजुक Bihar News: सड़क हादसे में BPSC टीचर और उसके नवजात बच्चे की मौत, पांच शिक्षकों की हालत नाजुक Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, 60 साल के बॉयफ्रेंड संग फरार हो गई 50 साल की प्रेमिका, बचपन का प्यार बुढ़ापे में चढ़ा परवान Bihar Politics: CM नीतीश कुमार पूरी तरह से स्वस्थ्य है, विपक्ष चिंता न करें; मुख्यमंत्री के हेल्थ पर बोले सम्राट चौधरी

क्या JDU से ललन की दूरी ? सोशल मीडिया पर नहीं दिख रहा नीतीश कुमार का नाम ! लिस्ट में इन नेता का नाम है शामिल

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 30 Dec 2023 08:53:52 AM IST

क्या JDU से ललन की दूरी ?  सोशल मीडिया पर नहीं दिख रहा नीतीश कुमार का नाम ! लिस्ट में इन नेता का नाम है शामिल

- फ़ोटो

PATNA : जदयू की बागडोर एक बार फिर से नीतीश कुमार ने अपने हाथों में ले ली है। इस बात की अटकल है पिछले कई दिनों से चल रही थी भले ही खुद नीतीश कुमार हो या पार्टी के कई दिग्गज नेता सब इसे अफवाह बता रहे थे। लेकिन इस अफवाह पर से बीते कल पर्दा उठ गया और ललन सिंह में पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद जो अब सबसे रोचक चीज देखने को मिला है वह यह है कि ललन सिंह अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जदयू के किसी भी बड़े चेहरे को फॉलो नहीं कर रहे हैं। इतना ही नहीं वह जदयू पार्टी को भी फॉलो नहीं कर रहे हैं बल्कि तेजस्वी यादव और राजद को फॉलो कर रहे हैं।


दरअसल, जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अपने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर कई टीवी चैनलों के साथ-साथ अन्य पार्टी के छोटे छोटे नेता को फॉलो कर रहे हैं। लेकिन जदयू के किसी बड़े नेता को फॉलो नहीं कर रहे हैं।ललन अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अगर बड़े नेता की बात करें तो तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, राहुल गांधी अरविंद केजरीवाल जैसे नेता को फॉलो कर रहे हैं।


इसके अलावा यदि हम जेडीयू में उनके फॉलो करने वाले लिस्ट में किसी नेता को को देखते हैं तो इनकी संख्या आधा दर्जन भी नहीं पहुंच पाती है। ललन सिंह बिहार के जदयू  प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, निखिल मंडल और प्रतिक पटेल के साथ-साथ जदयू के युवा नेता तक को फॉलो कर रहे हैं। लेकिन नीतीश कुमार को फॉलो नहीं कर रहे हैं। हालांकि, ललन सिंह के कवर फोटो में नीतीश कुमार के साथ उनकी खुद की एक पोस्टर वाली तस्वीर जरूर है। भले ही वो सही में नीतीश कुमार को फॉलो करते हो या नहीं यह आधिकारिक तौर पर नहीं हो। लेकिन, ललन सिंह राजद में तेजस्वी यादव, तेजस्वी यादव के ऑफिस और उनके पार्टी के प्रवक्ता और पार्टी के ऑफिशियल अकाउंट तक को फॉलो कर रहे हैं।


उधर, ललन सिंह ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटते ही शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स पर अपना प्रोफाइल बदल लिया। इसमें उन्होंने खुद को ‘लोकसभा में जेडीयू का नेता’ लिखा है। इसके पहले अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल में ललन सिंह ने बायो में जेडीयू का नेशनल प्रेसिडेंट, आवास एवं शहरी मामलों के चेयरपर्सन और मुंगेर का सांसद लिखा था। ललन सिंह ने अपने बायो में बदलाव करते हुए नेशनल प्रेसिडेंट शब्द को हटा दिया है। साथ ही ‘लोकसभा में जेडीयू का नेता’ जोड़ दिया है।


आपको बताते चलें कि, एक्स पर ललन सिंह के 81 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। उन्होंने शुक्रवार रात पोस्ट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जेडीयू का अध्यक्ष बनने पर बधाई दी। ललन सिंह ने कहा कि पूरा जेडीयू परिवार लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए नीतीश के साथ है। हमें पूरा भरोसा है कि उनके नेतृत्व में पार्टी कामयाबी के नए मापदंड स्थापित करेगी।