1st Bihar Published by: Updated Tue, 28 Jun 2022 11:26:53 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में नियोजित शिक्षकों के तबादले को लेकर नीतीश सरकार ने विधानसभा में आज बड़ा ऐलान किया है. सरकार ने नियोजित शिक्षकों के तबादले को लेकर विधानसभा में यह जानकारी दी है कि मौजूदा नियोजन प्रक्रिया पूरी होने के बाद वेब पोर्टल के माध्यम से अंतर नियोजन इकाई में ऐच्छिक स्थानांतरण की सुविधा शिक्षकों को दी जाएगी. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने आज विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल के दौरान एक सवाल के जवाब में यह बात कही.
शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि दिव्यांग और महिला शिक्षकों को एक बार ऐच्छिक स्थानांतरण अंतर नियोजन इकाई में दिए जाने का प्रावधान है और इसके लिए मौजूदा नियोजन प्रक्रिया के पूरे होने का इंतजार किया जा रहा है. एक बार जब नियोजन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी, उसके बाद शिक्षा विभाग के वेब पोर्टल के जरिए स्थानांतरण की पहल शुरू होगी.
शिक्षा विभाग से जुड़े एक अन्य सवाल में बीजेपी के विधायक के संजय सरावगी ने सरकार से यह जानना चाहा कि क्या सरकारी स्कूलों में पढ़ाई को बच्चे नहीं समझ पा रहे हैं. इसके जवाब में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सरकार शिक्षा के स्तर में लगातार सुधार कर रही है और आगे भी इसमें बेहतरी की जाती रहेगी. दरअसल बीजेपी विधायक ने नेशनल अचीवमेंट सर्वे का हवाला देते हुए सरकार से यह जानना चाहता कि बिहार में क्या सरकारी स्कूलों के अंदर बच्चे शिक्षा को अच्छे तरीके से नहीं समझ पा रहे.