NPR जनगणना का हिस्सा और गरीबों के लिए लाभकारी, विपक्ष का विरोध देश हित में नहीं- गिरिराज

1st Bihar Published by: Updated Sun, 05 Jan 2020 03:26:52 PM IST

NPR जनगणना का हिस्सा और गरीबों के लिए लाभकारी, विपक्ष का विरोध देश हित में नहीं- गिरिराज

- फ़ोटो

PATNA :केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह  विपक्षी नेताओं पर जमकर बरसे हैं। गिरिराज सिंह ने कहा कि अब एनपीआर के खिलाफ भी विपक्ष देश में जो वातावरण बना रहा है वो देश हित में नहीं है। 

गिरिराज सिंह ने कहा कि सीएए-एनआरसी पर विपक्ष मुसलमानों को डरा रहा है। गिरिराज ने कहा कि पड़ोसी देश में जो अल्पसंख्यक हैं वो प्रताड़ित है उनके हित में सरकार ने कानून बनाया है और विपक्ष इस पर वोट की राजनीति कर रहा है, लोगों को भड़का रहा है।सीएए नागरिकता देने का कानून है किसी की नागरिकता लेने का नहीं है। 


एनपीआर के सिलसिले में उन्होनें कहा कि एनपीआर देश के गरीबों की योजना बनाने का आधार है। देश में 125 करोड़ आधार कार्ड है, गैस कनेक्शन है स्कूल में नामांकन में भी नाम-पता देना पड़ता है। ये एक सर्वेक्षण है जनगणना का पार्ट है, गरीबों के हित में है इसके खिलाफ भी विपक्ष के लोग देश में वातावरण बनाने की कोशिश कर रहे हैं जो देश हित में नहीं है।