NRC के विरोध में उतरे जगन मोहन रेड्डी, गैर बीजेपी मुख्यमंत्रियों एकजुट करने में आगे बढ़े PK

1st Bihar Published by: Updated Mon, 23 Dec 2019 06:15:22 PM IST

NRC के विरोध में उतरे जगन मोहन रेड्डी, गैर बीजेपी मुख्यमंत्रियों एकजुट करने में आगे बढ़े PK

- फ़ोटो

PATNA : NRC के खिलाफ गैर बीजेपी मुख्यमंत्रियों को एकजुट करने मेले के प्रशांत किशोर को बड़ी सफलता मिली है। प्रशांत किशोर की पहल पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने एनआरसी का विरोध कर दिया है।

जगन मोहन रेड्डी ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि अल्पसंख्यक समाज के लोगों को मैं इस बात का भरोसा देता हूं कि आंध्र प्रदेश में एनआरसी लागू नहीं होगा। जगन रेड्डी ने कहा है कि आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम एक अल्पसंख्यक नेता है और उन्होंने सबसे पहले मेरे कहने पर ही एनआरसी के विरोध की बात कही।

बता दें कि बिहार में मिलकर सरकार चला रहे जेडीयू और बीजेपी एनआरसी पर अलग-अलग सुर अलाप रहे हैं। नीतीश के चाणक्य कहे जाने वाले प्रशांत किशोर के विरोध के बाद सीएम ने बिहार में एनआरसी लागू नहीं किए जाने का खुला एलान भी कर दिया है।

इससे पहले प्रशांत किशोर ने बिहार के सीएम और जेडीयू के प्रमुख नीतीश कुमार से नागरिकता संशोधन विधेयक को राज्यसभा में समर्थन करने के फैसले पर विचार करने का अनुरोध किया था। जब पार्टी ने विधेयक का ऊपरी सदन में समर्थन किया, तब प्रशांत ने ट्वीट कर कहा था कि धर्म के आधार पर नागरिकों में भेदभाव करने वाले विधेयक (सीएबी) का जद(यू) द्वारा समर्थन करना दुखद है।

वहीं प्रशांत किशोर ने शनिवार को विवादास्पद सीएए और एनआरसी के खिलाफ सड़क पर चल रहे विरोध प्रदर्शनों से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं अनुपस्थिति पर नाराजगी भी जाहिर की थी।  \