1st Bihar Published by: Updated Mon, 14 Sep 2020 01:28:30 PM IST
- फ़ोटो
DESK : साल 2020 फिल्म इंडस्ट्री के लिए काल बनकर आया है. इस साल एक के बाद एक बड़ी हस्तियां दुनिया छोड़कर जा चुकी हैं. इन सब के बीच फिल्म इंडस्ट्री को एक और झटका लगा है. ओडिया फिल्मों के दिग्गज अभिनेता अजीत दास का निधन हो गया है.
अजीत दास 71 साल के थे और कुछ समय पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां रविवार को उनकी मौत हो गई. वे नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के पूर्व छात्र थे और उन्होंने 60 से अधिक उड़िया फिल्मों में अभिनय किया है.
अजीत दास का जन्म 1949 में मयूरभंज जिले में हुआ था. उन्होंने 1976 में फिल्म 'सिंदुरा बिंदू' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.उनके निधन पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और प्रताप सारंगी समेत कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया.