OLA कैब से बुक किए गये कार को बदमाशों ने लूटा, 24 घंटे के अंदर पुलिस ने शातिरों को पकड़ा

1st Bihar Published by: Ajit Kumar Updated Mon, 23 May 2022 09:32:17 PM IST

OLA कैब से बुक किए गये कार को बदमाशों ने लूटा, 24 घंटे के अंदर पुलिस ने शातिरों को पकड़ा

- फ़ोटो

JAHANABAD: जहानाबाद के हुलासगंज थाना क्षेत्र से लूटे गये कार मामले का खुलासा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कर लिया है। तीन कार लुटेरों को लूट की कार के साथ गिरफ्तार किया गया है। तीनों के पास से एक देसी पिस्टल, एक देसी रिवाल्वर, एक कारतूस, एक मोबाइल बरामद किया गया है। तीन बदमाशों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।


बताया जाता है कि पटना के महावीर मंदिर के पास से ओला कैब की गाड़ी को दो लोगों ने पटना से बुक कर जहानाबाद के हुलासगंज थाना क्षेत्र के सुकियामा गांव लाया गया था इस दौरान दो लुटेरे जब हुलासगंज थाना क्षेत्र के कोकरसा मुर्गी फार्म के पास पहुंचे तो कार के पास दो अन्य अपराधी पहुंचे और कार चालक को पिस्तौल सटाकर गाड़ी लेकर भाग निकले। इस दौरान कुल 4 लुटेरे आल्टो कार लेकर फरार हो गये। 


इसके बाद का कार का ड्राइवर स्थानीय हुलासगंज थाना पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी दी। पीड़ित ने 22 मई को थाने में केस दर्ज कराया जिसका कांड संख्या 81/22 है। मामला दर्ज होने के बाद हुलासगंज थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल 3 लुटेरों कृष्ण मुरारी केशव कुमार एवं एक अन्य अपराध कर्मी को मामला दर्ज होने के 24 घंटा के अंदर गिरफ्तार कर लिया इस मामले में जहानाबाद एसपी दीपक रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि लूट कांड का यह मामला कल ही हुलासगंज थाने में दर्ज कराया गया था और उसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन लुटेरों को धर दबोचा है। एक अन्य अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।