पश्चिम बंगाल से स्मैक लाकर बिहार में बेचने वाले 4 तस्करों को पुलिस ने दबोचा, 25 लाख का स्मैक बरामद

1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Tue, 29 Mar 2022 05:42:33 PM IST

पश्चिम बंगाल से स्मैक लाकर बिहार में बेचने वाले 4 तस्करों को पुलिस ने दबोचा, 25 लाख का स्मैक बरामद

- फ़ोटो

PURNEA:- सीमांचल क्षेत्र के 4 स्मैक तस्करों को पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की कीमत 25 लाख रुपये बतायी जा रही है। गिरफ्तार स्मैक तस्करों के पास से दो कार भी बरामद किया गया है। 


गिरफ्तार स्मैक तस्करों में पूर्णिया के मधुबनी टीओपी क्षेत्र के कौशिक नगर निवासी पुरन्दर सिंह के बेटे विपुल सिंह, मरंगा थाना के रामनगर निवासी दिनेश राय के बेटे बादल कुमार उर्फ गुड्डू, सहायक खजांची थाना क्षेत्र के रजनी चैक गौखुल निवासी तुरंती सहनी का पुत्र छोटू कुमार सहनी और मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र के कौशिक नगर वार्ड 4 निवासी अखिलेश्वर सिंह का पुत्र रौशन कुमार शामिल है। 


पुलिस ने इन चारों स्मैक तस्करों के पास से 600 ग्राम स्मैक, 3 मोबाइल, 2 कार (TATA ALTROZ  कार रजिस्ट्रेशन संख्या-BR 11AR 4344 एवं NEXON कार रजि नम्बर-BR11AP 6732) बरामद किया गया है। 


पूर्णियां में स्मैक के बढ़ते कारोबार को रोकने के लिए दया शंकर (भा0पु0से0), पुलिस अधीक्षक, पूर्णियाॅं के द्वारा सुरेन्द्र कुमार सरोज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। जिसके सदस्य पु.अ.नि. मधुरेन्द्र किशोर, थानाध्यक्ष सदर थाना,पु.अ.नि. मुकेश मिश्रा, थानाध्यक्ष जलालगढ़, प्र0पु0अ0नि0 अंशु कुमारी,पु0अ0नि0 शशिकांत सिंह जलालगढ़ थाना, पु0अ0नि0 पंकज आनन्द, प्रभारी तकनिकी शाखा, सिपाही रोहित, सरोज कुमार एवं सिपाही इन्द्रजीत कुमार तकनीकी शाखा शामिल थे।


टीम के सदस्यों ने जिले में काम कर रहे स्मैक तस्कर गिरोह की जानकारी इक्ट्ठा की। गुप्त सूचना के आधार पर जलालगढ थाना क्षेत्र के पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ छोटे-बड़े सभी रास्तों पर नाकेबंदी कर एन0एच0-57 स्थित सीमा काली मंदिर के सामने पश्चिमी लेन से आ रहे ब्लैक और व्हाइट रंग की कार को रुकवाया गया और कार की तलाशी ली गयी। इस दौरान चार स्मैक तस्करों को पुलिस ने दबोच लिया। 


स्मैक तस्करों से जब पूछताछ की गयी तब उसने बताया कि पश्चिम बंगाल और अन्य स्थानों से स्मैक खरीद कर वे लाते है और पूर्णियां एवं इसके आस-पास की जिलों में बेचा करते थे। इनके पास से 600 ग्राम स्मैक, 3 मोबाइल और 2 कार बरामद किया गया है। जब्त किए गये स्मैक की कीमत 25 लाख रुपये आंकी जा रही है। फिलहाल गिरफ्तार चारों स्मैक तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।