ब्रेकिंग न्यूज़

NCERT Partition Module: NCERT ने जारी किया नया मॉड्यूल, भारत विभाजन के लिए कांग्रेस और जिन्ना समेत इस चेहरे को बताया जिम्मेदार NCERT Partition Module: NCERT ने जारी किया नया मॉड्यूल, भारत विभाजन के लिए कांग्रेस और जिन्ना समेत इस चेहरे को बताया जिम्मेदार Krishna Janmashtami 2025: बिहार में हर वर्ष जन्माष्टमी की प्रतीक्षा करते हैं यहां के मुस्लिम, कन्हैया की बांसुरी पर ही निर्भर है इनका परिवार Life Style: हर महिला की डाइट में होने चाहिए ये आयुर्वेदिक सुपरफूड्स, मिलेंगे अद्भुत फायदे Bihar News: बिहार में भारत की स्वतंत्रता पर संग्राम, झगड़े में 4 घायल; 2 की हालत गंभीर Bihar Crime News: बिहार में दो गुटों के बीच चली कई राउंड गोली, फायरिंग में 15 साल का लड़का घायल Janmashtami 2025: आज मनाया जा रहा श्रीकृष्ण का 5252वां जन्मोत्सव, जानिए... क्यों लगाए जाते हैं आठ प्रहर में अलग-अलग भोग Bihar School News: प्रिंसिपल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में जलेबी की जगह बांटा खुरमा, शिक्षा विभाग ने मांग दिया जवाब Bihar School News: प्रिंसिपल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में जलेबी की जगह बांटा खुरमा, शिक्षा विभाग ने मांग दिया जवाब Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

पकड़ा गया बिहार का वीआईपी ट्रेन चोर: एसी फर्स्ट और सेकेंड क्लास में महिलाओं को बनाता था शिकार, तरीका जानकर हैरान रह जायेंगे आप

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 12 May 2023 08:43:19 PM IST

पकड़ा गया बिहार का वीआईपी ट्रेन चोर: एसी फर्स्ट और सेकेंड क्लास में महिलाओं को बनाता था शिकार, तरीका जानकर हैरान रह जायेंगे आप

- फ़ोटो

DESK: बिहार का वह शातिर चोर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया है जो वीआईपी तरीके से ट्रेन में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. ये शातिर चोर सिर्फ ट्रेन के एसी फर्स्ट या सेकेंड क्लास में अपना शिकार तलाशता था. पुलिस कह रही है कि वह सैकडों लोगों को अपना शिकार बना चुका है, जिनमें ज्यादातर महिलायें हैं. उसके पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है.


बिहार के आरा का रहने वाला ये शातिर दिल्ली-यूपी से बिहार की ओर आने वाली ट्रेनों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की जीआरपी ने इस चोर को धर दबोचा. पुलिस ने बताया कि वह एसी फर्स्ट या सेकेंड क्लास में सफर करता था. मौका मिलते ही वह हाथ साफ कर निकल जाता था.


जीआरपी ने इस शातिर के पास से करीब पांच लाख रुपये की ज्वेलरी और दो स्मार्ट फोन बरामद किया है. गहने और मोबाइल दोनों चोरी के हैं.  सबसे ज्यादा व्यस्त रेलवे स्टेशनों में शामिल पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की जीआरपी को बार-बार चोरी की खबर मिल रही थी. पुलिस इस बात से ज्यादा परेशान थी कि चोर सिर्फ फर्स्ट और सेकंड एसी क्लास में यात्रा करने वाले यात्रियों को अपना निशाना बना रहा था. ट्रेन में इन्हीं दो क्लास में समृद्ध लोग यात्रा करते हैं.


चोरी की कई घटनाओं की खबर मिलने के बाद पुलिस ने इस शातिर चोर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था. आखिरकार जीआरपी ने बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले रामेश्वर को धर दबोचा. रेल पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो चोरी की कई वारदातों की गुत्थी सुलझ गयी. रामेश्वर ने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया था. जीआरपी की टीम ने इस चोर की निशानदेही पर करीब पांच लाख रुपये कीमत के गहने और 2 महंगा स्मार्टफोन बरामद किया. रामेश्वर ने बताया कि गहनों और मोबाइल को उसने फरक्का एक्सप्रेस के एसी टू के यात्रियों से उड़ाया था.


ट्रेन का टिकट कटाकर बढ़िया कपड़े पहन कर आता था

रामेश्वर नाम के इस चोर के चोरी का अंदाज अलग था. वह वीआईपी तरीके से घटना को अंजाम देता था. रामेश्वर ने पुलिस को बताया कि वह ट्रेन के फर्स्ट एसी या सेकंड एसी में लंबी दूरी का अपना टिकट बुक करता था. उसके बाद अच्छे कपडे पहन बैग के साथ ट्रेन में सवार हो जाता था. उसे देख कर किसी को अंदाजा नहीं हो सकता था कि वह चोर है. रामेश्वर ज्यादातर रात की ट्रेन में अपना टिकट बुक कराता था. ट्रेन में रात में जब पैसेंजर खाना खा कर सो जाते थे तो यह चुपके से उठता था. उसके निशाने पर ज्यादातर महिलायें होती थीं. वह महिलाओं का पर्स और उनका मोबाइल फोन लेकर आराम से किसी स्टेशन पर उतर जाता था. बार-बार सफर करने के कारण उसे पता होता था कि ट्रेन किस स्टेशन पर कब रूकेगी.


जीआरपी ने बताया कि रामेश्वर ने कई घटनाओं को अंजाम दिया है. बहुत सारे मामलों में चोरी के शिकार बने लोगों ने एफआईआर नहीं दर्ज कराया लेकिन फिर भी रामेश्वर के खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. जीआरपी के थानेदार सुरेश कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि रामेश्वर से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. वह एसी बोगी में चोरी करता था. सफर के दौरान ही वह पर्स, मोबाइल और ज्वेलरी चोरी कर उतर जाता था.