1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 19 Dec 2023 09:32:27 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: दिल्ली के अशोका होटल में करीब 3 घंटे तक इंडिया गठबंधन की बैठक हुई। जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा है। महागठबंधन की चौथी बैठक में भी नीतीश को नेतृत्व देने पर कोई विचार नहीं हुआ। इसे लेकर बीजेपी बिहार के CM नीतीश पर हमलावर हो गयी है। लगातार बीजेपी के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। अब भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी का भी बयान सामने आ गया है। उन्होंने कहा है कि पलटीमार नीतीश के हाथ फिर खाली रह गया। माया मिली ना राम। प्रधानमंत्री पद तो दूर संयोजक बनाने के लिए भी इंडी गठबंधन तैयारी नहीं हुई। पटना में नीतीश कुमार का पोस्टर लगाना भी काम नहीं आया। इससे जेडीयू के कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटेगा।
पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री बनने का सपना लेकर 2022 में दूसरी बार भाजपा से नाता तोड़ा था और अब पटना में अपने पक्ष में पोस्टर लगवा कर बड़ी उम्मीद से गठबंधन की दिल्ली बैठक में गए थे, लेकिन किसी ने संयोजक पद के लिए भी उनके नाम का प्रस्ताव नहीं किया। प्रधानमंत्री-पद की उम्मीदवारी तो बहुत दूर की बात है।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को न माया मिली, न राम। वे खाली हाथ जब पटना लौटेंगे, तब जदयू के लिए कार्यकर्ताओं का मनोबल बनाये रखना मुश्किल होगा। पार्टी में भगदड़ मच सकती है। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन ने साल भर का समय बर्बाद किया। वे कुछ भी तय नहीं कर पाये। ममता बनर्जी और केजरीवाल ने संयोजक-पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम सुझाया इसे स्वीकार नहीं किया गया। ममता और केजरीवाल के रुख से साफ है कि गठबंधन के दो बड़े दल नीतीश कुमार को नेतृत्व सौंपने के विरुद्ध हैं। उन्होंने कहा कि गठबंधन की चौथी बैठक भी कोई बड़ा फैसला नहीं कर पायी। वही दूसरी ओर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन बैठक में गये ही नहीं।