बेतिया में तेज़ रफ्तार ट्रक ने 50 वर्षीय महिला को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत सहरसा में 25 हजार का इनामी अपराधी अजय दास गिरफ्तार, हथियार तस्करी में था वांछित TCH EduServe में शिक्षक भर्ती 4.0, CTET, STET, SSC और बैंकिंग के लिए नया बैच शुरू, मिलेगी मुफ्त टेस्ट सीरीज और विशेष छूट लग्ज़री लाइफ की चाह में मां बनी हैवान: बेटी की हत्या कर शव को बेड में छिपाया, फिर प्रेमी के साथ की अय्याशी Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, पांच बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग फरार; बेटी के गहने भी ले गई साथ Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, पांच बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग फरार; बेटी के गहने भी ले गई साथ विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में सख्ती: भू-माफिया और तस्करों पर कसेगा शिकंजा Bihar Crime News: बिहार में रेलकर्मी की चाकू मारकर हत्या, रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से सनसनी Bihar Politics: बिहार से युवाओं का पलायन कब रुकेगा? दौरे से पहले पीएम मोदी से प्रशांत किशोर का तीखा सवाल Bihar Politics: बिहार से युवाओं का पलायन कब रुकेगा? दौरे से पहले पीएम मोदी से प्रशांत किशोर का तीखा सवाल
1st Bihar Published by: JITENDRA Updated Mon, 01 Nov 2021 04:52:28 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: बेगूसराय का लाल ऋषि रंजन पाकिस्तान के नापाक इरादों का शिकार हुए। 23 साल की उम्र में भारत मां की सेवा करते शहीद हुए लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार के अंतिम दर्शन के लिए बेगूसराय में जनसैलाब उमड़ा। नम आंखों से लोगों ने शहीद को विदाई दी। सिमरिया गंगा तट में वे पंचतत्व में विलीन हो गए। सिमरिया घाट पर हजारों लोगों की मौजूदगी में पिता राजीव रंजन सिंह ने अपने शहीद पुत्र को मुखाग्नि दी।
अंतिम संस्कार से पहले सेना और बिहार पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। मौके पर मौजूद डीएम, एसपी एवं सेना के अधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार, तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह सहित बड़ी संख्या में सेना, प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
इससे पहले शहीद जवान के अंतिम दर्शन के लिए हजारों की भीड़ जीडी कॉलेज परिसर में जुटी थी। बेगूसराय सांसद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बिहार सरकार के मंत्री शाहनवाज हुसैन ने शहीद ऋषि रंजन को श्रद्धांजलि दी। अंतिम दर्शन के बाद शहीद ऋषि कुमार की अंतिम यात्रा निकाली गई जो सिमरिया गंगा घाट तक पहुंची जहां अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने 'भारत माता की जय' और 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाए। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि यह शहादत बेकार नहीं जाएगी लोगों में भी पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश देखा गया है। सरकार शहीद के खून का बदला लेकर रहेगी।
बेगूसराय के जीडी कॉलेज से सिमरिया घाट तक अंतिम यात्रा निकाली गयी। जिसमें शामिल हुए हजारों लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि देते हुए शहीद को अंतिम विदाई दी। हजारों लोगों ने सड़क के किनारे दोनों ओर खड़ा होकर पुष्प की वर्षा करते हुए अपने लाल को विदा किया। हजारों लोगों की भीड़ पैदल ही 20 किलोमीटर दूर सिमरिया घाट पहुंची। इस दौरान विभिन्न स्कूल के बच्चे, युवाओं, एनसीसी कैडेट, साइकिल पर संडे की टीम, दिनकर पुस्तकालय सिमरिया सहित विभिन्न संघ-संगठनों, निजी स्कूल और एनएच के पास स्थित सरकारी स्कूलों के बच्चों द्वारा पूरे रास्ते तिरंगा के साथ मानव श्रृंखला बनायी गयी।
दूसरी ओर सेंट जोसेफ समेत तमाम स्कूलों में श्रद्धांजलि सभा भी आयोजित की गयी। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भाजयुमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भाजयुमो उन्हें नमन करती है। वही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि यह शहादत बेकार नहीं जाएगी लोगों में भी पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश देखा गया है। सरकार शहीद के खून का बदला लेकर रहेगी। सांसद चिराग पासवान ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा कि जम्मू-कश्मीर में हुए ब्लास्ट में बेगूसराय के बेटे लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार जी के शहीद होने का समाचार अत्यंत दुखद है। देश के लिए उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, भारत उनकी शहादत को हमेशा याद रखेगा।