ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ धाम में लाखों शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक, "हर हर महादेव" से गूंजा शहर Bihar Flood Alert: पटना में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर, कई इलाकों में फैला पानी; DM ने जारी किए सख्त निर्देश Bihar News: चर्चा में इस DCLR के कारनामें, लंबे समय तक दबाए रहे हजारों मामले; निलंबन के दिन लगा दी आदेशों की झड़ी Bihar News: गर्लफ्रेंड से मिलने गए मास्टर साहब, ग्रामीणों ने करवा दी शादी; बचे दहेज़ के लाखों रुपए Bihar News: हत्या मामले में फरार लल्लू मुखिया पर कुर्की-जब्ती की तैयारी, सरेंडर के अलावा अब कोई विकल्प नहीं Bihar Crime News: प्रेम विवाह करना युवक को पड़ा भारी, लड़की के भाई ने पिता को मारी गोली; आरोपी फरार Bihar Voter List: बिहार में लाखों लापता वोटर्स और हजारों अवैध प्रवासी, चुनाव आयोग के खुलासे के बाद मचा हड़कंप Bihar Rain Alert: बिहार में अगले 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों के लिए चेतावनी जारी BIHAR: राम के बाद अब सीता की बारी: 8 अगस्त को सीता जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का शिलान्यास करेंगे अमित शाह बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़, सॉल्वर-ऑपरेटर समेत तीन गिरफ्तार

पप्पू यादव को लगा बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज, जानिए कब तक जेल में रहेंगे जाप सुप्रीमो

1st Bihar Published by: Updated Tue, 01 Jun 2021 06:41:11 PM IST

पप्पू यादव को लगा बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज, जानिए कब तक जेल में रहेंगे जाप सुप्रीमो

- फ़ोटो

PATNA : 32 साल पुराने किडनेपिंग के मामले में जेल में बंद जाप सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. जिला जज रमेश चन्द्र मालवीय की कोर्ट ने पप्पू यादव की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. लिहाजा अभी फिलहाल उन्हें जेल में ही रहना होगा. जमानत याचिका रिजेक्ट होने के बाद जाप के कार्यकर्ताओं को भी झटका लगा है.


मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से कोर्ट में चली सुनवाई के दौरान पप्पू यादव की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा के अलावा अधिवक्ता मनोज कुमार अंबष्ठ ने जमानत के लिए अपनी दलील दी. लेकिन सभी पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने कहा कि चूंकि यह मामला सुलहनीय नहीं है. यह 32 साल पुराना मामला है. इसलिए लोअर कोर्ट एक महीने के केस में कमिटमेंट कर सेशन कोर्ट को भेजे. 


न्यायालय ने ये भी कहा कि अगर 6 महीने के अंदर केस का निष्पादन नहीं होता है तो फिर से पिटिशनर फ्रेस बेल के लिए पिटिशन फाइल कर सकते हैं. बेल रिजेक्ट होने के बाद पप्पू यादव के वकील ने मनोज कुमार अंबष्ठ ने बताया कि इस मामले में विचार किया जा रहा है. उसके बाद ही आगे की रणनीति पर काम किया जायेगा.


इस मामले में हाईकोर्ट के वकील शिवनन्दन भारती ने बताया कि पप्पू यादव को अभी कई दिनों तक जेल में रहना पड़ सकता है. उन्होंने बताया कि चूंकि कोर्ट फिलहाल बंद है और इसलिए ट्रायल नहीं हो रहा है. जैसा की कोर्ट ने कहा है कि एक महीने के अंदर इस मामले में ट्रायल को पूरा करना होगा. ट्रायल पूरा होने के बाद आगे इस मामले में सुनवाई हो सकेगी. अब ऐसे में चूंकि कोर्ट बंद है और ट्रायल नहीं हो रहा है. इसलिए ट्रायल के लिए इन्तजार करना होगा और तब तक पप्पू यादव जेल में ही रहेंगे.


गौरतलब हो कि पप्पू यादव को किडनेपिंग के 32 साल पुराने मामले में कोर्ट ने 14 दिनों के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था. पप्पू यादव पर साल 1989 में शैलेंद्र यादव ने मुरलीगंज थाना में राम कुमार यादव और उमाशंकर यादव के अपहरण किए जाने का मामला दर्ज करवाया था. अपहरण के इसी मामले में पिछले महीने 11 मई को पप्पू यादव को पटना के मंदिरी स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था.


11 मई की सुबह पटना के उत्तरी मंदिरी स्थित पप्पू यादव के आवास पर बुद्धा कॉलोनी थाना की पुलिस पहुंची थी. फिर उन्हें गिरफ्तार कर गांधी मैदान थाना लाया गया था. इसके बाद मधेपुरा पुलिस को सौंप दिया था. मधेपुरा कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद उन्हें बीरपुर जेल भेज दिया.