1st Bihar Published by: RANJAN Updated Fri, 14 May 2021 04:29:51 PM IST
- फ़ोटो
DESK: जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला। बिहार के शव को काशी बनारस में दाह संस्कार नहीं किए जाने के योगी सरकार के फैसले पर पप्पू यादव ने कहा कि क्या ढोंगी योगी शव जलाने में वन नेशन नहीं रहा। अब लाश का भी आधार कार्ड चाहिए! बेशर्म!
बिहार का शव काशी बनारस में नहीं जलेगा : यूपी सरकार
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 14, 2021
क्या ढोंगी योगी शव जलाने में वन नेशन नहीं रहा।
अब लाश का भी आधार कार्ड चाहिए!
बेशर्म!
वही उत्तर प्रदेश में बिहार के शवों के दाह संस्कार पर रोक लगाए जाने के बाद आज कैमूर एसपी ने गाजीपुर एसपी से बात की। गाजीपुर एसपी ने बताया कि शव के दाह संस्कार पर कोई रोक नहीं है बल्कि गंगा में प्रवाहित करने पर रोक लगाई गयी है। बिहार से जाने वाले शव को अब यूपी पुलिस नहीं रोकेगी। गाजीपुर जाने वाले कैमूर से सटे तीनों बॉर्डर पर अब यूपी पुलिस के साथ-साथ बिहार पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे। गौरतलब है कि पिछले 2 दिनों से शव के वापस लौटने की बात सामने आ रही थी।