ब्रेकिंग न्यूज़

Patna News: VIP इलाके में युवक का शव बरामद, मौके पर पहुंची पुलिस और FSL की टीम Bihar dairy scheme : गाय पालो, लाखों कमाओ! बिहार सरकार दे रही है डेयरी खोलने पर भारी सब्सिडी,जानिए कितना ? Bihar Teacher Transfer: राज्य के 11 हजार से ज्यादा शिक्षकों का तबादला, आधी रात ACS का बड़ा फेरबदल Tejashwi Yadav letter to Amit Shah: तेजस्वी यादव ने अमित शाह को लिखा पत्र, जानिए क्या है वजह? Bihar News: 2 बच्चों की माँ से अँधेरे में मिलने पहुंचा 4 बच्चों का पिता, गाँव वालों ने फिर ऐसे उतारा प्यार का भूत justice Yashwant Verma case: जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज करने पर सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई के लिए दी मंजूरी Jyoti Malhotra: पाकिस्तानी जासूस की रडार पर बिहार का यह लोकप्रिय मंदिर? सक्रिय हुई पुलिस Saudi Arabia: 8 महीने से न वेतन, न खाना.. सऊदी अरब में फंसे बिहार के दर्जनों मजदूर Ram Gopal yadav caste remarks controversy: विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर जातिसूचक टिप्पणी की जांच करेगा SC-ST आयोग Natural Hydrogen: धरती की गहराइयों में मिला खजाना, 1.70 लाख साल तक दुनिया को नहीं होगी स्वच्छ ऊर्जा की कमी

पप्पू यादव पर FIR के खिलाफ जाप ने दिया धरना, राजू दानवीर बोले.. रूडी पर दर्ज हो देशद्रोह का मुकदमा

1st Bihar Published by: Updated Mon, 10 May 2021 08:25:46 PM IST

पप्पू यादव पर FIR के खिलाफ जाप ने दिया धरना, राजू दानवीर बोले.. रूडी पर दर्ज हो देशद्रोह का मुकदमा

- फ़ोटो

PATNA : जाप पार्टी ने पप्पू यादव पर राज्य सरकार और भाजपा के सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी द्वारा दर्ज कयाए गए मुकदमा का विरोध किया है. जन अधिकार युवा परिषद, जन अधिकार छात्र परिषद के साथ - साथ पार्टी के अन्य नेताओं ने भी अपने घर से सांकेतिक विरोध प्रदर्शन कर राजीव प्रताप रूडी पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की. कोरोना काल में लॉकडाउन की वजह से घर मे ही राज्यभर में हुए प्रदर्शन का नेतृत्व युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने किया. 


इस दौरान राजू दानवीर ने बिहार सरकार और प्रशासन के रवैये पर सवाल भी खड़े किए। उन्होंने कहा कि जाप अध्यक्ष पप्पू यादव बिना किसी सदन का सदस्य रहकर भी हर मुश्किल वक़्त में बिहार की जनता की सेवा करते हैं। आज जब कोरोना की महामारी से पूरा प्रदेश त्रस्त है, तब भी वे अपनी जान की परवाह किये बिना लोगों तक मदद, दवा, ऑक्सीजन, बेड आदि की व्यवस्था बिना किसी स्वार्थ के कर रहे हैं। बिहार की जनता के दुख सुख के साथी पप्पू यादव पर भाजपा के सांसद राजीव प्रताप रूडी, भाजपा के दलाल और भ्रष्टाचार में लिप्त प्रशासन के लोग उनपर झूठा मुकदमा कर उन्हें बदनाम कर रहे हैं। यह घोर अनर्थ है। जनता आज जानती है कि जब उनके दुख में कौन उनके पास मदद लेकर आते हैं। 


दानवीर ने कहा कि जनता के सेवक पर जनता का पैसा गबन कर अपना घर भरने वाले भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने जनता के पैसे का एम्बुलेंस अपने घर मे छुपा कर मानवता की हत्या की है। ये एम्बुलेंस कितने लोगों की जान बचा सकती थी, लेकिन सांसद ने इसे अपने निजी स्थान पर छुपा कर रखा था। इसी को उजागर करने के बाद भाजपा सांसद रूडी और उनके गुर्गे जान से मारने की धमकी, गलत तरीके केस दर्ज कराया। लेकिन हद तो ये है कि राजीव प्रताप रूडी ने जो अपराध किया है, उसके लिए उनपर 402 और 302 का मुकदमा दर्ज होने चाहिए। साथ ही उनके पीएम बबलू चौबे पर भी वायरल ऑडियो के आधार पर केस दर्ज हो, जिस ऑडियो में जान से मारने की धमकी दी गयी है। क्या नीतीश कुमार का सुशासन सिर्फ आम और जनसेवक के लिए लागू होता है। चोर सांसद के लिए नहीं। हम मुख्यमंत्री से मांग करतर हैं कि अगर राज्य में कानून का राज है तो रूडी पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो। 


दानवीर ने कहा कि रूडी के साथ छपरा डीएम एवं सिविल सर्जन की बर्खास्तगी और उसपर चले अपराधी मुकदमा,वैश्विक महामारी में भाजपा सांसद द्वारा अपने घर मे 39 एम्बुलेंस रखे जाने पर महामारी एक्ट के तहत गिरफ्तारी हो। साथ ही भाजपा सांसद के NGO Rural Youth Co-ordination सेंटर के फर्जीवाड़े का CBI जांच हो और उनके कौशल विकाश योजना के अन्तर्गत चालू किये ड्राइवर प्रक्षिक्षण केंद्र एवं अन्य स्किल संस्थान को सीघ्र चालू करने तथा जमीन मालिकों के किराए कब बकाया राशि शीघ्र भुगतान किया जाए।


धरना प्रदर्शन में जाप के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह, राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय जी, पटना महानगर जिला अध्यक्ष सच्चिदानंद राय, प्रदेश महासचिव बाबूलाल विरोधी, राहुल यादव, भानु यादव, अमित कुमार रंजन, विक्की कुमार, आदित्य मिश्रा, अमरजीत कुमार, नीरज कुमार कमांडो के साथ अन्य लोग भी सांकेतिक धरना में शामिल हुए।