1st Bihar Published by: VISHWAJIT ANAND Updated Tue, 22 Aug 2023 01:55:00 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: पटना हाई कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद बिहार में जातीय गणना का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। जातीय गणना पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिकाओं पर सुनवाई हो रही है। बिहार में इसको लेकर पक्ष और विपक्ष के लोग एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। जेडीयू ने आरोप लगाया है कि बीजेपी बिहार में जातीय गणना रोकने के लिए पर्दे के पीछे से गेम खेल रही है।
बिहार सरकार के मंत्री और नीतीश के करीबी जेडीयू नेता विजय कुमार चौधरी ने जातीय गणना में हो रही देरी के लिए बीजेपी को कठघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और केंद्र सरकार जो पीछे से कम कर रही थी अब सामने आ गई है और कल केंद्र सरकार के सॉलिसिटर जनरल ने सुप्रीम कोर्ट को यह कहा कि हमको भी कुछ कहना है लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि ना हमें पक्ष में कहना है ना हमें विपक्ष में कहना है।
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता देख रही है कि केंद्र सरकार क्या चाह रही है और किस तरीके से पहले भी बीजेपी ने जातिगत गणना पर रोक लगाने को लेकर पर्दे के पीछे से खेल खेला है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देते हुए कहा कि पूरा विश्वास है कि बिहार सरकार जातिगत गणना का काम पूरा करेगी और जातिगत गणना का जो काम बिहार में हुआ है वह देश के लिए नीतीश कुमार के नेतृत्व में पार्टी नजीर पेश करेगी।