PATNA : लोक जनशक्ति पार्टी में जारी खींचतान के बीच पशुपति पारस को पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है. आज सुबह ही उन्होंने राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के बाद अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया था. पद पर कोई और दावेदार नहीं होने की वजह से उनका निर्विरोध चयन कर लिया गया है. इस बात का आधिकारिक ऐलान खुद पशुपति पारस आज शाम करीब 5 बजे प्रेस कांफ्रेंस में करेंगे.
आपको बता दें कि पशुपति कुमार पारस ने जब राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया तो उस वक्त सूरजभान सिंह के भाई और सांसद चंदन सिंह, वीणा देवी, महमूद अली कैसर पारस के साथ मौजूद थे. उन्होंने माला पहनाकर पशुपति कुमार पारस को बधाई भी दी. अब शाम 5 बजे अधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन की जानकारी दी जाएगी.
जानकारी के अनुसार लोजपा के अध्यक्ष चुने जाने के बाद पशुपति कुमार पारस आज शाम को सीएम नीतीश कुमार से मिलने भी जाएंगें. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच यह शिष्टाचार मुलाकात होगी.