ब्रेकिंग न्यूज़

अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से 4 ग्रामीणों की मौत, आधा दर्जन लोग घायल, मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा Bihar Police Transfer: बिहार के चार जिलों में 1347 पुलिसकर्मियों का तबादला, पिछले 5 साल से एक ही जगह थे तैनात Bihar Police Transfer: बिहार के चार जिलों में 1347 पुलिसकर्मियों का तबादला, पिछले 5 साल से एक ही जगह थे तैनात Bihar Politics: ‘बिहार की एनडीए सरकार का इकबाल हुआ खत्म’ गोपाल खेमका की हत्या पर प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश को घेरा Bihar Politics: ‘बिहार की एनडीए सरकार का इकबाल हुआ खत्म’ गोपाल खेमका की हत्या पर प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश को घेरा Gopal Khemka Murder Case: पटना के बेऊर जेल से जुड़े गोपाल खेमका हत्याकांड के तार, SSP के नेतृत्व में 12 थानों की पुलिस कर रही छापेमारी Gopal Khemka Murder Case: पटना के बेऊर जेल से जुड़े गोपाल खेमका हत्याकांड के तार, SSP के नेतृत्व में 12 थानों की पुलिस कर रही छापेमारी शर्मनाक हालत है स्वास्थ्य मंत्री जी..! आपने ही तामझाम के साथ उद्घाटन किया था, हेल्थ सेंटर शुरू होने से पहले ही भवन में आ गई बड़ी-बड़ी दरारें, जांच रिपोर्ट चीख-चीख कर दे रही गवाही Bihar Teacher News: हेडमास्टर है या हैवान? दर्जनभर छात्र-छात्राओं को पीट-पीटकर पहुंचा दिया अस्पताल, परिजनों ने स्कूल में की तालाबंदी Bihar Teacher News: हेडमास्टर है या हैवान? दर्जनभर छात्र-छात्राओं को पीट-पीटकर पहुंचा दिया अस्पताल, परिजनों ने स्कूल में की तालाबंदी

पति को छोड़कर 2 बच्चों की मां प्रेमी के घर पहुंची, प्रेमी के परिजनों ने घर में घुसने नहीं दिया

1st Bihar Published by: Shushil Updated Mon, 26 Apr 2021 12:21:46 PM IST

पति को छोड़कर 2 बच्चों की मां प्रेमी के घर पहुंची, प्रेमी के परिजनों ने घर में घुसने नहीं दिया

- फ़ोटो

BHAGALPUR: किसी ने सही कहा है कि प्यार अंधा होता है। भागलपुर के नवगछिया में प्रेम-प्रसंग का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के गरैया गांव में प्रेमी-प्रेमिका के हाई वोल्टेज ड्रामे को देख इलाके के लोग भी हैरान रह गये। दरअसल पति और दो बच्चों को छोड़कर एक महिला प्रेमी के साथ रहने चली आई जो परिजनों को नागवार गुजरा। प्रेमी के परिजनों ने घसीटकर उसे घर से बाहर कर दिया। हद तो तब हुई जब प्रेमी ने भी उसे साथ रखने से इनकार कर दिया। 


आईए जानते है क्या है पूरा मामला? 

दरअसल दो बच्चों की मां लक्ष्मी अपने पड़ोसी सूरज को दिल दे बैठी जिसका पता उसके पति राकेश को नहीं थी। लेकिन जब उन्हें इस बात की जानकारी हुई तो उसने पत्नी को समझाने की कोशिश की लेकिन वह उनकी बात मानने को तैयार नहीं थी। लक्ष्मी अपने प्रेमी सूरज के प्यार में इस कदर पागल हो गयी कि पति को छोड़ने तक की धमकी देने लगी। पति द्वारा बार-बार समझाने के बावजूद वह प्रेमी के साथ मिलने लगी। एक दिन जब वह अपने प्रेमी से वह वीडियो कॉलिंग पर बात कर रही थी तभी उसके पति की नजर उस पर पड़ गयी। इससे पहले भी राकेश ने लक्ष्मी को समझाने की कोशिश की लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थी तब पति ने उसे प्रेमी के पास जाने को कह दिया।


इतना सुनते ही वह खुशी से झूम उठी और ससुराल छोड़कर अपने प्रेमी से मिलने उसके घर पहुंच गयी लेकिन प्रेमी सूरज के परिजनों ने उसे घर में घुसने नहीं दिया। परिजनों ने घसीटकर उसे घर से बाहर निकाल दिया। इस दौरान घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा होता रहा जिसे देखने के लिए लोगों की हुजूम उमड़ पड़ा। ससुराल छोड़कर आई प्रेमिका को प्रेमी ने भी घर में घुसने नहीं दिया और उसे थाना लेकर जाने लगा। लेकिन लक्ष्मी प्रेमी के घर में घुसने की जिद्द करने लगी। इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को समझा और आगे की कार्रवाई शुरू की।  



ससुराल छोड़कर प्रेमी के घर आई लक्ष्मी ने बताया कि दो साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है। साथ जीने मरने की कसमें भी खाई थी। शादी का झांसा देकर प्रेमी सूरज ने उसका यौन शोषण भी किया और अब वह इन बातों से इनकार कर रहा है। जबकि उसे पाने के लिए उसने पति और दो बच्चों को भी छोड़ दिया। इतना बड़ा कदम उठाते हुए जब वह अपना सब कुछ छोड़कर प्रेमी के घर रहने पहुंची तो उसे घर में घुसने ही नहीं दिया गया। अब उसकी स्थिति ना घर का ना घाट वाली हो गयी है। हालांकि इस मामले को लेकर पंचायत भी हुई लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकला। प्रेमी सूरज के साथ-साथ उसके परिजन भी लक्ष्मी को साथ रखने से इनकार कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।