Bihar News: बिहार के इस विश्वविद्यालय की काया पलट करने की तैयारी, करोड़ों के अनुदान के बाद मिलेंगी ये खास सुविधाएं Bihar News: बिहार पुलिस की जबरन वसूली और धमकाने का बढ़ता तांडव, कब तक सहेंगी आम जनता के ये जुल्म? Bihar Crime News: युवक का गला रेत सुनसान इलाके में फेंका, अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस Congress Turkey boycott video: तुर्की पर बहिष्कार के सवाल से कतराए कांग्रेस प्रवक्ता, वीडियो वायरल; बीजेपी ने बताया राष्ट्रविरोधी रवैया Bihar News: "जब रक्षक ही बन जाए भक्षक", पूर्णिया में दारोगा और सिपाहियों ने शख्स को लूटा, अब हुई गिरफ्तारी Bihar crime News: नौबतपुर में अपने गाँव के दालान में बैठा था प्रशांत, अचानक पहुंची Thar… और गोलियों से छलनी कर डाला! Tej Pratap Yadav: मालदीव जाने से पहले कोर्ट ने तेज प्रताप यादव से मोबाइल नंबर क्यों मांगा? जानिए क्या है पूरा मामला! Mithila Haat Bihar: मिथिला हाट की तर्ज पर अब बिहार के इन जिलों में भी हाट का निर्माण, सुविधाएं जान रह जाएंगे हैरान Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप को मिली मालदीव यात्रा की मंजूरी... कोर्ट ने क्यों कहा - मोबाइल नंबर भी दें Bihar weather update: बिहार में 23 जिलों में हीटवेव का अलर्ट, रोहतास सबसे गर्म; 7 जिलों में बारिश की संभावना, 16 मई तक रहेगा ‘हॉट डे’
1st Bihar Published by: Shushil Updated Mon, 26 Apr 2021 12:21:46 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR: किसी ने सही कहा है कि प्यार अंधा होता है। भागलपुर के नवगछिया में प्रेम-प्रसंग का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के गरैया गांव में प्रेमी-प्रेमिका के हाई वोल्टेज ड्रामे को देख इलाके के लोग भी हैरान रह गये। दरअसल पति और दो बच्चों को छोड़कर एक महिला प्रेमी के साथ रहने चली आई जो परिजनों को नागवार गुजरा। प्रेमी के परिजनों ने घसीटकर उसे घर से बाहर कर दिया। हद तो तब हुई जब प्रेमी ने भी उसे साथ रखने से इनकार कर दिया।
आईए जानते है क्या है पूरा मामला?
दरअसल दो बच्चों की मां लक्ष्मी अपने पड़ोसी सूरज को दिल दे बैठी जिसका पता उसके पति राकेश को नहीं थी। लेकिन जब उन्हें इस बात की जानकारी हुई तो उसने पत्नी को समझाने की कोशिश की लेकिन वह उनकी बात मानने को तैयार नहीं थी। लक्ष्मी अपने प्रेमी सूरज के प्यार में इस कदर पागल हो गयी कि पति को छोड़ने तक की धमकी देने लगी। पति द्वारा बार-बार समझाने के बावजूद वह प्रेमी के साथ मिलने लगी। एक दिन जब वह अपने प्रेमी से वह वीडियो कॉलिंग पर बात कर रही थी तभी उसके पति की नजर उस पर पड़ गयी। इससे पहले भी राकेश ने लक्ष्मी को समझाने की कोशिश की लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थी तब पति ने उसे प्रेमी के पास जाने को कह दिया।
इतना सुनते ही वह खुशी से झूम उठी और ससुराल छोड़कर अपने प्रेमी से मिलने उसके घर पहुंच गयी लेकिन प्रेमी सूरज के परिजनों ने उसे घर में घुसने नहीं दिया। परिजनों ने घसीटकर उसे घर से बाहर निकाल दिया। इस दौरान घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा होता रहा जिसे देखने के लिए लोगों की हुजूम उमड़ पड़ा। ससुराल छोड़कर आई प्रेमिका को प्रेमी ने भी घर में घुसने नहीं दिया और उसे थाना लेकर जाने लगा। लेकिन लक्ष्मी प्रेमी के घर में घुसने की जिद्द करने लगी। इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को समझा और आगे की कार्रवाई शुरू की।
ससुराल छोड़कर प्रेमी के घर आई लक्ष्मी ने बताया कि दो साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है। साथ जीने मरने की कसमें भी खाई थी। शादी का झांसा देकर प्रेमी सूरज ने उसका यौन शोषण भी किया और अब वह इन बातों से इनकार कर रहा है। जबकि उसे पाने के लिए उसने पति और दो बच्चों को भी छोड़ दिया। इतना बड़ा कदम उठाते हुए जब वह अपना सब कुछ छोड़कर प्रेमी के घर रहने पहुंची तो उसे घर में घुसने ही नहीं दिया गया। अब उसकी स्थिति ना घर का ना घाट वाली हो गयी है। हालांकि इस मामले को लेकर पंचायत भी हुई लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकला। प्रेमी सूरज के साथ-साथ उसके परिजन भी लक्ष्मी को साथ रखने से इनकार कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।