PHC के चीफ जस्टिस संजय करोल बने सुप्रीम कोर्ट के जज, 5 फरवरी को लेंगे शपथ

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 04 Feb 2023 08:52:52 PM IST

PHC के चीफ जस्टिस संजय करोल बने सुप्रीम कोर्ट के जज, 5 फरवरी को लेंगे शपथ

- फ़ोटो

 PATNA: पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल और जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश नियुक्त किए गए हैं। 5 फरवरी को शपथ लेंगे। पटना हाईकोर्ट की ओर से चीफ जस्टिस करोल और जस्टिस अमानुल्लाह के सम्मान में आज विदाई समारोह का आयोजन हुआ। इस मौके पर सभी अधिवक्ता संघ, महाधिवक्ता पीके शाही और केन्द्र सरकार के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल डॉ. केएन सिंह भी मौजूद थे।


बता दें कि सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने 3 चीफ जस्टिस और 2 जस्टिस के नाम की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश पद के लिए की थी। इसमें पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल और जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह का नाम भी शामिल था। इन दोनों के अलावा राजस्थान HC के चीफ जस्टिस पंकज मित्तल, इलाहाबाद HC के जस्टिस मनोज मिश्रा और मणिपुर HC के चीफ जस्टिस पीवी संजय कुमार के नाम भी शामिल था। इसे लेकर केंद्र सरकार की ओर से स्वीकृति मिल गयी है।