1st Bihar Published by: Updated Wed, 23 Mar 2022 04:18:30 PM IST
- फ़ोटो
MUNGER: होली खत्म होते ही चोरी की घटनाएं बढ़ गयी है। अपराधी बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला बिहार के मुंगेर जिले से सामने आई है जहां सजा सुनाने वाले जज साहब के घर को भी बदमाशों ने निशाना बनाया है। पटना हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस आमिर दास के घर में घुसकर बदमाशों ने लाखों के सामान की चोरी कर ली है।
चोरी की यह घटना मुंगेर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित शादीपुर की है जहां पटना हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस आमिर दास का आवास है। मंगलवार की देर रात घर में घुसकर बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गये। चोरों ने घर में रखे लाखों के सामान गायब कर दिया।
बताया जाता है कि पटना हाईकोर्ट के पूर्व जज आमिर दास के एक पुत्र कोर्ट में पेशकार हैं और दूसरे पुत्र वकील हैं। जब पुलिस को इस बात की जानकारी हुई की जज साहब के घर पर चोरी की घटना हुई है। तब आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंच गयी जिसके बाद मामले की छानबीन शुरू की गयी। घटनास्थल पर डॉग स्क्वार्यड की टीम को भी बुलाया गया। फिलहाल चोरों को पकड़ने की पूरी कोशिश पुलिस कर रही है।