1st Bihar Published by: 2 Updated Sun, 25 Aug 2019 12:50:42 PM IST
- फ़ोटो
BARH : बाल कोर्ट में पेशी के बाद मोकामा विधायक अनंत सिंह को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। मोकामा विधायक को बेउर जेल ले जाया जा रहा है। दिल्ली कोर्ट में सरेंडर के बाद बाहुबली विधायक अनंत सिंह को पटना पुलिस रविवार की सुबह लेकर बाढ़ कोर्ट पहुंची थी। कोर्ट में पेशी के दौरान पटना पुलिस ने अनंत सिंह को रिमांड में लेने आग्रह नहीं किया। बताया जा रहा है कि पुलिस को इस बात की आशंका थी कि बाढ़ कोर्ट के प्रभारी एसीजीएम अनंत सिंह को रिमांड पर लिए जाने की मांग को रिजेक्ट कर सकते थे, लिहाजा पुलिस ने इसकी पहल नहीं की। अब पुलिस अलग से नियमित कोर्ट के सामने अनंत सिंह को रिमांड में लेने की मांग रखेगी। फिलहाल मोकामा विधायक न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल के अंदर रहेंगे।