ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में महिला की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने कार को लगाई आग कटिहार के समेली में 26 जुलाई को आएंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, साहित्य रत्न अनूपलाल मंडल की प्रतिमा का करेंगे अनावरण Bihar Teacher News: बिहार में एक ऐसा भी शिक्षक, जिसके तबादले पर स्कूली बच्चों के साथ-साथ रो दिया पूरा गांव Bihar Teacher News: बिहार में एक ऐसा भी शिक्षक, जिसके तबादले पर स्कूली बच्चों के साथ-साथ रो दिया पूरा गांव Bihar Assembly Monsoon session: ‘इनके ऊपर हावी है शनिश्चरा ग्रह’ विपक्षी विधायकों के काला कपड़ा पहनने पर सम्राट का तंज Bihar Assembly Monsoon session: ‘इनके ऊपर हावी है शनिश्चरा ग्रह’ विपक्षी विधायकों के काला कपड़ा पहनने पर सम्राट का तंज Bihar Assembly Monsoon session: ‘बिहार तो संभल नहीं रहा उपराष्ट्रपति कैसे बनेंगे नीतीश’ BJP की मांग पर आरजेडी का पलटवार Bihar News: मुजफ्फरपुर में दुकानदार का शव बरामद होने के बाद मचा हड़कंप, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप Patna Crime News: अनंत सिंह के करीबी लल्लू मुखिया के घर की कुर्की जब्ती शुरू, हत्या के मामले में है फरार Patna Crime News: अनंत सिंह के करीबी लल्लू मुखिया के घर की कुर्की जब्ती शुरू, हत्या के मामले में है फरार

पटना का हनुमान मंदिर कोरोना मरीजों को दे रहा संजीवनी, जरूरतमंदों के लिए हो रहा वरदान साबित

1st Bihar Published by: ASMIT Updated Fri, 30 Apr 2021 03:35:40 PM IST

पटना का हनुमान मंदिर कोरोना मरीजों को दे रहा संजीवनी, जरूरतमंदों के लिए हो रहा वरदान साबित

- फ़ोटो

PATNA: कोरोना की दूसरी लहर से देश में कोहराम मचा हुआ है। बिहार में कोरोना संकट के बीच सबसे बड़ी समस्‍या ऑक्‍सीजन सिलेंडर की हो रही है। ऐसे में जरूरतमंदों की मदद के लिए पटना का हनुमान मंदिर सामने आया है। मंदिर प्रबंधन की तरफ से कोरोना के मरीजों को मुफ्त ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही है। मंदिर परिसर से 60 जरूरतमंद रोगियों को मुफ्त में ऑक्सीजन वितरण किया गया। इसकी शुरुआत महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने किया।



सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणी रहने वाले पटना जंक्‍शन स्थित महावीर मंदिर की ओर से सराहनीय प्रयास किया गया। इस मौके पर आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि महावीर मंदिर ट्रस्ट ने ऑक्सीजन प्लांट बिठाने के लिए पूरे देश में संपर्क किया लेकिन किसी ने 4 माह के पहले इसे क्रियान्वित करने का आश्वासन नहीं दिया। तब मंदिर की तरफ से स्थानीय स्तर पर ऑक्सीजन मुफ्त वितरण करने का फैसला लिया गया। महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव ने बताया कि रोजाना 150 जरूरतमंदों तक ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है। ऑक्सीजन सिलेंडर का वितरण ऑनलाइन सिस्‍टम से होगा। हमने छोटे साइज के ऑक्सीजन सिलेंडर को खरीदने की कोशिश की लेकिन इसकी उपलब्धता नहीं होने से लोगों को 10.2 लीटर के सिलिंडर में ही ऑक्सीजन दे पाने में समर्थ हैं। ऑक्सीजन सिलिंडर के लिए लोगों को ऑनलाइन बुकिंग करना होगा। 



online बुकिंग महावीर मंदिर के वेबसाइट https://mahavirma  https://mahavirmandirpatna.org/free-oxygen/ पर करना होगा। सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक online बुकिंग कर सकेंगे। ऑनलाइन बुकिंग होने के बाद अपना बुकिंग स्टेटस भी चेक कर सकेंगे। ऑक्सीजन के लिए किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं लिया जा रहा है। मरीज के परिजनों को आधार कार्ड, मेडिकल पर्ची जिसमें ऑक्सीजन बुकिंग आईडी स्लिप साथ में लाना अनिवार्य होगा जिसे देखने के बाद ही सिलेंडर दिया जाएगा। रोजाना जितने ऑक्सीजन मिलेंगे उतने ही ऑक्सीजन बांटे जाएंगे। ऑक्सीजन को भरनें में करीब एक घंटे का समय लगेगा। ऐसे में बुकिंग स्टेटस को चेक करने के बाद ही निर्धारित समय पर लोग  आएं। ऑक्सीजन का पहला वितरण सुबह साढ़े 10 बजे से होगा। एक ही व्यक्ति को बार-बार ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं की जाएगी। 



न्यास सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि एक मई से कंकड़बाग स्थित महावीर आरोग संस्थान में कोरोना मरीजों के लिए 40 बेड वाला अस्पताल शुरू किया जाएगा। वहीं बेगूसराय में भी महावीर अग्रसेन सेवा सदन में 25 बेड के साथ कोविड अस्पताल प्रारंभ करने की तैयारी की जा रही है। ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर संजय भरतिया की सराहना करते हुए आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि बिना इनके सहयोग के यह संभव नहीं था। महावीर मंदिर में ऑक्सीजन का वितरण नैवेद्यम शाखा के प्रमुख राचंद्रन शेषाद्री की देखरेख में होगा। महावीर आरोग्य संस्थान में कोविड अस्पताल निदेशक डॉ. एससी मिश्रा के नेतृत्व में चलेगा वही बेगूसराय का अस्पताल दिनेश टेबड़ेवाल की देखरेख में संचालित होगा। ऐसे में कोरोना महामारी के बीच महावीर मंदिर ट्रस्ट मरीजों को संजीवनी देने का काम कर रहा है।