ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Teacher Recruitment: राज्य में 7,279 विशेष शिक्षकों की होगी बहाली, BPSC को जारी की गई गाइडलाइंस Bihar news: लोजपा (रामविलास) नेता पर हमला, घर में घुसकर की गई मारपीट Raniganj BDO Arrested: अररिया में निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, BDO और कार्यपालक सहायक रिश्वत लेते गिरफ्तार जमुई का TOP-10 अपराधी प्रवीण गिरफ्तार, हत्या-लूट-डकैती सहित एक दर्जन से अधिक मामलों में थी पुलिस को तलाश देशभर में 1 करोड़ महिलाएं बनेंगी AI साक्षर, PM मोदी की मां के नाम पर शुरू होगा यशोदा अभियान BIHAR: मधुबनी में नकली लॉटरी और सट्टा का जाल: गांव से शहर तक फैला काला कारोबार, प्रशासन मौन VAISHALI: करंट लगने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत, दूसरे की हालत नाजुक SARAN: जेपी के गांव से प्रशांत किशोर ने शुरू की बिहार बदलाव यात्रा, 120 दिनों तक बिहार की सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों का करेंगे दौरा NALANDA: राजगीर के नौलखा मंदिर में लाखों की लूट का खुलासा, पुजारी का बेटा भी था शामिल SUPAUL: छातापुर में विकास का ठहराव अब नहीं चलेगा, संजीव मिश्रा ने किया ऐलान..इस बार होगा परिवर्तन

पटना के महावीर मंदिर में सुविधा के लिए हाईकोर्ट पहुंच गये भक्त, कोर्ट ने किया जवाब तलब

1st Bihar Published by: Updated Mon, 28 Jun 2021 08:46:27 PM IST

 पटना के महावीर मंदिर में सुविधा के लिए हाईकोर्ट पहुंच गये भक्त, कोर्ट ने किया जवाब तलब

- फ़ोटो

PATNA : राजधानी पटना के सबसे प्रमुख धार्मिक स्थल में से एक महावीर मंदिर का मामला पटना हाईकोर्ट पहुंच गया है. महावीर मंदिर में सुविधायें न होने से आहत एक भक्त ने हाईकोर्ट में अर्जी लगायी थी. सोमवार को हाईकोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई की. हाईकोर्ट ने रेलवे के वकील से जवाब तलब किया है.


महावीर मंदिर में क्यों नही है पार्किंग
पटना के रेलवे जंक्शन के पास स्थित महावीर मंदिर में हर रोज हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं. रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों के साथ साथ पटना समेत पूरे बिहार के श्रद्धालु मंदिर में पहुंचते हैं लेकिन महावीर मंदिर में गाड़ी की पार्किंग की कोई सुविधा ही नहीं है. ऐसे में भक्तों को काफी परेशानी की सामना करना पड़ता है. 


हाईकोर्ट पहुंच भक्त
महावीर मंदिर में पार्किंग नहीं होने को लेकर हाईकोर्ट में हनुमान जी के भक्त लव कुमार मिश्रा ने जनहित याचिका दायर की थी. वरीय पत्रकार लव कुमार मिश्र ने अपने पीआईएल में कोर्ट से कहा था कि उनकी हनुमान जी के प्रति असीम श्रद्धा है लेकिन मंदिर में पार्किंग नहीं रहने से उन्हें और दूसरे भक्तों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.


हाईकोर्ट ने रेलवे के वकील से पूछा सवाल
दरअसल इस जनहित याचिका में रेलवे, केंद्र सरकार, बिहार सरकार, पटना के डीएम और महावीर मंदिर न्यास के सचिव किशोर कुणाल समेत 10 लोगों को पक्षकार बनाया गया था. सोमवार को इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस संजय करोल औऱ जस्टिस संजय कुमार की खंड पीठ ने की. हाईकोर्टे ने रेलवे के वकील से पार्किंग को लेकर सवाल जवाब किया. हालांकि रेलवे के वकील मामले को टालते रहे. सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट की बेंच ने रेलवे के वकील को कहा कि वे कोर्ट को मुद्दे से भटकाने की कोशिश नहीं करें. चीफ जस्टिस संजय करोल ने रेलवे के वकील से पूछा कि वे मंदिर में दर्शन के लिए जाते हैं तो गाड़ी कहां लगाते हैं. वैसे रेलवे के वकील का कहना था कि मंदिर प्रशासन अपने संसाधन से पार्किंग का निर्माण कर सकता है. 


हाईकोर्ट की बेंच ने रेलवे से विस्तृत जवाब मांगा है. मामले पर फिर से 26 जुलाई को सुनवाई करने का फैसला लिया गया है. दरअसल याचिकाकर्ता लव कुमार मिश्रा ने कहा है कि महावीर मंदिर के आस पास रेलवे की काफी जमीन है. लेकिन रेलवे मंदिर में आने जाने वालों के लिए पार्किंग की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराता. याचिका में मांग की गयी है कि मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को पार्किंग की निःशुल्क सुविधा मिलनी चाहिये. उन्हें मंदिर आने जाने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिये.  कोर्ट ने इसी बिंदु पर रेलवे से जवाब मांगा है. कोर्ट में याचिकाकर्ता लव कुमार मिश्रा की ओर से वरीय अधिवक्ता पीके शाही ने बहस की.