1st Bihar Published by: 2 Updated Tue, 06 Aug 2019 11:19:54 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटना में जिस जिस्म फरोशी के धंधे का पुलिस ने पर्दाफाश किया है, उसके सरगना बड़े खिलाड़ी हैं. सेक्स रैकेट को डील करने वाली पिंकी देवी पहले भी जिस्म फरोशी के धंधे में जेल जा चुकी है.
व्हाट्सएप पर भेजी जाती थी लड़कियों की तस्वीरें
पटना में चल रहे सेक्स रैकेट का पूरा धंधा व्हाट्सएप पर चल रहा था. कस्टमर लड़कियों के लिए सेक्स रैकेट की सरगना पिंकी के गुर्गों से संपर्क करते थे. उसके बाद पिंकी के दोनों गुर्गें राजू और सोनू कस्टर की डिमांड के मुताबिक लड़कियों की फोटो व्हाट्सएप पर कस्टमर को भेजा करते थे. व्हाट्सएप पर ही रेट जगह फाइनल कर लिया जाता था. उसके बाद लड़कियों को कस्टमर के बताए जगह पर राजू और सोनू ड्रॉप कर दिया करते थे.
3 से 10 हजार तक का था रेट
सेक्स रैकेट चलाने वालों की माने तो वो कस्टमर की डिमांड के मुताबिक लड़कियों की सप्लाई करते थे. ये कस्टर से 3 हजार से लेकर 10 हजार तक कस्टमर से लिया करते थे. खबर के मुताबिक हाई प्रोफाइल कस्टमर की डिमांड पर महंगी लड़कियां का इंतेजाम किया जाता था.
मोबाइल में कैद हैं कई राज
सेक्स रैकेट चलाने वाली पिंकी देवी और उसके दो साथियों के मोबाइल में कई राज कैद हैं. पुलिस इन तीनों का मोबाइल खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि इनके मोबाइल से और कई राज खुल सकते हैं.