पटना में आर्म्स स्मगलिंग करने वाला गिरोह एक्टिव, दो लड़कों की गिरफ्तारी के बाद हुआ खुलासा; हथियार के साथ सप्लायर अरेस्ट

1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Sun, 01 Sep 2024 02:20:20 PM IST

पटना में आर्म्स स्मगलिंग करने वाला गिरोह एक्टिव, दो लड़कों की गिरफ्तारी के बाद हुआ खुलासा; हथियार के साथ सप्लायर अरेस्ट

- फ़ोटो

PATNA: राजधानी पटना में हथियारों की स्मगलिंग करने वाला गिरोह सक्रिय है। इस गिरोह का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने बाइक सवार दो नाबालिग लड़कों को हथियार के साथ दबोचा। पूछताछ में दोनों लड़कों ने पुलिस के सामने सारी सच्चई बयां कर दी।


दरअसल, पटना पुलिस ने हथियार सप्लायर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के मथनी तल इलाके में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो किशोर को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किशोर की निशानदेही पर मुख्य हथियार सप्लायर अविनाश कुमार को नखास पिंड इलाके से हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया है।


पुलिस गिरफ्तार सभी आरोपियों के पास से एक बाइक, दो पिस्टल, चार मैगजीन, सात जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल को जब्त किया हैया। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है और हथियार खरीदने वाले लोगों को पता लगा रही है। पुलिस ने बताया है कि सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।