पटना में ब्रेक फेल होने से बेकाबू हुआ ट्रक : ऑटो के परखच्चे उड़े : लोगों ने बचायी ड्राइवर की जान

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 06 Jun 2024 04:36:53 PM IST

पटना में ब्रेक फेल होने से बेकाबू हुआ ट्रक : ऑटो के परखच्चे उड़े : लोगों ने बचायी ड्राइवर की जान

- फ़ोटो

PATNA : पटना की सड़कों पर चलना भी अब खतरे से खाली नहीं है। कब कौन हादसे का शिकार हो जाए, कहना मुश्किल है। पटना सिटी के दीदारगंज थानाक्षेत्र के बाईपास में एक ऐसी ही घटना हुई है जिससे अफरा-तफरी मच गयी। दरअसल, अचानक रोड पर चल रहे एक ट्रक का ब्रेक अचानक फेल हो गया। जिसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर एक ऑटो से टकरा गयी। 


टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्‍चे उड़ गए। मौके पर मौजूद लोगों ने काफी मशक्कत के बाद ऑटो में फंसे ड्राइवर को किसी तरह बाहर निकाला। जिससे उसकी जान बच गयी। इस घटना से इलाके में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। घटना की सूचना लोगों ने दीदारगंज थाने को दे दी। 


सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क से दोनों वाहनों को हटाया। जिसके बाद यातायात बहाल हो सका। दीदारगंज थाने की पुलिस ने बताया कि अचानक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया था। जिसके कारण ट्रक और ऑटो की टक्कर हो गयी। हालांकि यहां बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। 


बताया  जाता है कि फतुहा से पटना की ओर एक अनियंत्रित ट्रक आ रही थी तभी दूसरी तरफ से एक ऑटो फतुहा की ओर जा रही थी तभी दीदारगंज के पास अचानक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया जिसके कारण दोनों गाड़ियों की सीधी टक्कर हो गयी। जिससे ट्रक और ऑटो का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक की टक्कर के बाद ऑटो रास्ते पर पलट गई और ड्राइवर दब गया। किसी तरह लोगों ने उसे ऑटो से बाहर निकाला जिसके कारण उसकी जान बच गयी।