ब्रेकिंग न्यूज़

सहरसा में गर्भवती महिला की गर्भपात के दौरान मौत, परिजनों ने लगाए लिंग जांच और हत्या का आरोप खगड़िया: जमीन विवाद में चली गोलियां, युवक के पैर में लगी गोली, वीडियो वायरल BIHAR: डाक पार्सल वैन से 4200 बोतल प्रतिबंधित कोरेक्स सिरप बरामद, तस्कर भी गिरफ्तार सभी कमिश्नर और डीएम को मुख्य सचिव ने दिया निर्देश, कहा..मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण की शत-प्रतिशत सफलता सुनिश्चित हो बिहार के 12 जिलों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेसवे: रक्सौल से हल्दिया पोर्ट तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे निर्माण के मार्गरेखा को मिली स्वीकृति BIHAR: चलती CNG कार में लगी भीषण आग, कार सवार ने कूद कर बचाई जान बिहार में 1 लाख युवाओं को मिलेगा 4 से 6 हजार रूपये मासिक इंटर्नशिप, मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना को मिली मंजूरी BIHAR: लंबी कतारों में लगकर नहीं करें समय बर्बाद, नीतीश सरकार में घर बैठे ONLINE बन रहा राशन कार्ड समाजसेवी कुणाल सिंह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ VIP में शामिल, पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने पार्टी में किया स्वागत Bihar Transport: परिवहन विभाग के दो MVI व अन्य के खिलाफ थाने में मुकदमा...निलंबन की सिफारिश, लेन-देन का ऑडियो वायरल होने के बाद DM का बड़ा एक्शन

पटना : लिट्टी लगाने के दौरान हुआ विवाद, युवक की पीट-पीटकर हत्या

1st Bihar Published by: Updated Mon, 06 Dec 2021 08:56:56 AM IST

पटना : लिट्टी लगाने के दौरान हुआ विवाद, युवक की पीट-पीटकर हत्या

- फ़ोटो

PATNA : पटना के दानापुर दियारा इलाके में एक युवक की हत्या का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक युवक की हत्या लिट्टी लगाने के दौरान विवाद में कर दी गई. बताया जा रहा है कि हत्या की असल वजह पंचायत चुनाव में रंजिश से जुड़ा हुआ है.


बता दें दानापुर दियारे में रविवार को युवक और उसके पिता ने चापाकल के हैंडल से पीट-पीटकर मुन्ना राय को मार डाला. स्थानीय लोगों का कहना है कि गुरुवार को दो प्रत्याशियों के समर्थकों में लिट्टी लगाने को लेकर विवाद हुआ था. जहां लोगों के समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हो गया. लेकिन घटना के बाद लक्ष्मण राय का पुत्र मनीष गुस्से में था वह मुन्ना राय से बदला लेना चाहता था. बताया जा रहा है रविवार को जैसे ही मुन्ना राय चापाकल के पास पानी लाने आया. वहां मनीष और उसके पिता लक्ष्मण राय पहुंचे और दोनों ने मिलकर चापाकल के हैंडल से पीट-पीटकर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया. 


जहां PMCH में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. यह वारदात दियारे के अकीलपुर थाना क्षेत्र के पुरानी पानापुर पछियारी टोले में की. बताया जाता है कि दियारे के अकीलपुर थाना क्षेत्र के पुरानीपानापुर पछियारी टोला निवासी जगधर राय का पुत्र मुन्ना राय और उसके चाचा लक्ष्मण राय के पुत्र मनीष कुमार दोनों दो अलग-अलग प्रत्याशियों के समर्थक हैं. 


मृत मुन्ना के पिता जगधर राय ने बताया कि सुबह में उसका बेटा पानी के लिए चापाकल के पास गया था. तभी लक्ष्मण राय एवं उसका बेटा मनीष राय आया. जहां दोनों मिलकर मुन्ना के साथ मारपीट करने लगे. फिर चापाकल के हैंडल से ही दोनों ने मुन्ना को पीट-पीटकर जख्मी कर दिया.  उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया.


डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए PMCH रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं थानाध्यक्ष संजय राम ने बताया कि दो चचेरे भाइयों में हुई मारपीट के मुन्ना राय जख्मी हो गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. अभीतक मृतक परिवार की ओर से कोई बयान नहीं आया है. बयान आने के बाद कार्रवाई की जाएगी. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. इस मामले को लेकर पूरे इलाके में तनाव का माहौल है. हालांकि पुलिस इसे मामूली विवाद बता रही है.