1st Bihar Published by: 8 Updated Tue, 30 Jul 2019 04:05:10 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटना में मोटरसाइकिल लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पटना पुलिस ने मंगलवार को पर्दाफाश कर दिया है. 27 जुलाई को शाहपुर थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिल लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद पटना पुलिस ने एक एसआईटी टीम गठित कर छापेमारी की. पुलिस की दबिश के बाद 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इस गिरोह के पास से पुलिस ने एक पिस्टल समेत 5 जिंदा कारतूस को बरामद किया गया है. पटना की एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा कि वारदात में शामिल वाहन को और लूटे गए मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया गया है. पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट